newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने GST को लेकर सरकार को घेरना चाहा मगर भाजपा की इस युवा नेता ने तथ्यों से दिया मुंहतोड़ जवाब

कोरोना महासकंट के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसएटी (GST) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार की आलोचना की।

नई दिल्ली। कोरोना महासकंट के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसएटी (GST) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र के लिए दूसरा बड़ा आक्रमण है और इसके दोषपूर्ण कार्यान्वयन ने अर्थव्यवस्था का सर्वनाश कर दिया। लेकिन जीएसटी को लेकर सरकार को घेरना इस बार राहुल गांधी को महंगा पड़ गया।  भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा नेता ने राहुल गांधी को तथ्यों के जरिए जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी।

Rahul Gandhi tweet video

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)।’ इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे- लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियाँ और युवाओं का भविष्य, राज्यों की आर्थिक स्थिति,GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।

जिसपर भाजपा प्रवक्ता संजू वर्मा ने राहुल गांधी को पलटवार करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,  टैक्सबेस 60 लाख से बढ़कर 1.3 करोड़ करदाताओं तक पहुंच गया है, 40 लाख तक के कारोबार पर जीएसटी से छूट है, रेवेन्यू नेचुरल रेट 11.6 प्रतिशत है और 70 प्रतिशत आइटम 0 से 5 प्रतिशत स्लैब के बीच में है, पीएम नरेंद्र मोदी ने हाउसिंग पर 5 प्रतिशत और एफर्डेबेल हाउसिंग पर 1% टैक्स लगाया, पीक रेट कांग्रेस के समय में 31 प्रतिशत था।