newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: चुनाव से पहले कोलकाता में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव, BJP ने लगाया TMC पर आरोप

West Bengal BJP Leader Attacked: भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए ममता सरकार पर हमला बोला। अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी बंगाल के लिए एक आपदा हैं और वहां लॉ एंड ऑर्डर जैसी कोई चीज है ही नहीं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले है। लेकिन चुनाव से पहले सूबे में राजनीति का खूनी खेल शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले के एक रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात बम फेंके जाने से मंत्री जाकिर हुसैन (Jakir Hossain) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बमबारी में श्रम राज्यमंत्री हुसैन के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, हुसैन पर बम उस समय फेंका गया, जब वह रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए निमिता रेलवे स्टेशन (Nimtita Railway Station) के एक प्लेटफॉर्म पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर कोलकाता में टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) के काफिले पर पत्थरबाजी हुई है, इस पत्थरबाजी में भाजपा नेता शिबाजी सिंह रॉय सहित कई नेता बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हमला फूलबागान (Phoolbagan) इलाके में उस समय हुआ जब वह शुभेंदु अधिकारी और शंकुदेब पांडा के साथ वहां मौजूद थे।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए ममता सरकार पर हमला बोला। अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी बंगाल के लिए एक आपदा हैं और वहां लॉ एंड ऑर्डर जैसी कोई चीज है ही नहीं।

शुभेंदु अधिकारी ने भी इस हमले का आरोप सत्तारूढ़ टीएमसी पर लगाते हुए कहा है कि यह हमला बुधवार की मेगा पब्लिक रैली के बाद किया गया।