Kurhani By-Election Result : कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी ने भेद डाला जेडीयू का किला, BJP के केदार गुप्ता ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 3,649 वोटों से हराया

Kurhani : जैसे ही यह कंफर्म हुआ की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने महागठबंधन के प्रत्याशी को हरा दिया है। इसपर जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन फिलहाल वो स्वरूप नहीं ले पाया है, जिस तैयारी की जरूरत थी।

Avatar Written by: December 8, 2022 6:09 pm

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना झंडा लहरा दिया है। जेडीयू के मनोज कुशवाहा को हराते हुए बीजेपी के प्रत्याशी केदार गुप्ता ने बड़ी जीत दर्ज की है। ये सीट काफी हाई प्रोफाइल बन गई थी। शुरू से ही बीजेपी और जेडीयू में कांटे की टक्कर दिखने को मिली। मगर आखिर में नीतीश कुमार की जेडीयू हार गई। जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा तो बीजेपी ने केदार गुप्ता पर दांव आजमाया था। ये दोनों उम्मीदवार पूर्व मुखिया के साथ-साथ पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। बीजेपी के केदार गुप्ता भले ही चुनाव जीत गए मगर उन्होंने मनोज कुशवाहा की धड़कनें बढाए रखी..दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी।

कुढ़नी चुनाव परिणाम : जगदानंद सिंह ने बताई भाजपा की जीत की वजह

जैसे ही यह कंफर्म हुआ की कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ने महागठबंधन के प्रत्याशी को हरा दिया है। इसपर जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन फिलहाल वो स्वरूप नहीं ले पाया है, जिस तैयारी की जरूरत थी। जो चाहिए था, वो हम सभी नहीं कर पाए। कई बूथों पर गरीब दलित वोट ही नहीं दे पाए। बीजेपी ने मसल पावर से ये चुनाव जीता है। महागठबंधन कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है। ये बिहार में बदलाव का कोई संकेत नहीं है। आखिरी राउंड तक हमारा उम्मीदवार आगे चल रहा था, जो थोड़ी कमी रह गई है जिसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद जेडीयू के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाह ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है’

बिहार में नीतीश कुमार की नकारात्मक सोच को जनता ने नकारा: BJP

गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर पार्टी की जीत से खुश भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि यह 2024 और 2025 की झलक है। बिहार की जनता ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नकारात्मक सोच को नकार दिया है। विवेक ठाकुर ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

काउंटिंग के दौरान हर राउंड में रहा सस्पेंस

कुढ़नी विधानसभा सीट काफी ज्यादा रोमांचक सीट बनी रही। यहां काउंटिंग के दौरान हर राउंड में सस्पेंस बना रहा। कुल 23 राउंड वोटों की गिनती हुई। इसमें 12 बार जेडीयू के मनोज कुशवाहा आगे रहे तो वहीं विजयी प्रत्याशी बीजेपी के केदार गुप्ता 11 राउंड में आगे रहे। दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। हर राउंड की गिनती के बाद वोटों का मार्जिन भी घटता-बढ़ता गया। इस कारण आखिरी राउंड की गिनती तक सबकी नजरें जमी हुई थी।

हार पर बोले कांग्रेस नेता अजीत शर्मा- शराबबंदी बनी हार का कारण

कांग्रेस प्रत्याशी के सीट को हार जाने के बाद कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कुढ़नी में महागठबंधन की हार का ठीकरा शराबबंदी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ताड़ी को शराबबंदी से बाहर निकालने की मागं करवाकर पासी समाज को बरगलाया। इस कारण महागठबंधन को कुढ़नी में हार का मुंह देखना पड़ा है।