newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Babul Supriyo: भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने लिया राजनीति से संन्यास, BJP को लेकर कही ये बात

Babul Supriyo: इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बाबुल सुप्रियो चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें जीत नहीं नसीब हुई थी। इसके बाद उन्हें मोदी सरकार की कैबिनेट से भी इस्तीफा देना पड़ा था।

नई दिल्ली। जुलाई की सात तारीख को मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था तो पहले से मौजूद कई चेहरोंं को मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा देना पड़ा था। इसमें बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी अपना इस्तीफा दिया था। इस इस्तीफे के बाद अब बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसकी घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि, भाजपा मेरी पार्टी थी, है और रहेगी। बाबुल सुप्रियो ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि, उनके इस फैसले को ‘वो’ समझ जाएंगे। बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने अपने इस्तीफे के साथ कहा कि, वो सामाजिक कार्यों के लिए राजनीति में आए थे और सामाजिक कार्यों के लिए राजनीति में रहना जरूरी नहीं, इसके बिना भी समाजसेवा हो सकती है। बता दें कि इसी साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में बाबुल सुप्रियो चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें जीत नहीं नसीब हुई थी। इसके बाद उन्हें मोदी सरकार की कैबिनेट से भी इस्तीफा देना पड़ा था। फिलहाल अब बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने के साथ ही संसद सदस्यता भी छोड़ने का फैसला लिया है।

babul supriyo with PM modi

क्या लिखा बाबुल सुप्रियो ने..

उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा को लेकर अपने फेसबुक पर अलविदा के साथ लिखा कि, मैंने सब कुछ सुना- पिता-मां, पत्नी, बेटी, एक-दो प्यारे दोस्त से सब कुछ सुनकर समझा, मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा हूं। TMC, Congress, CPIM, कहीं नहीं। इसको लेकर किसी ने मुझे फोन नहीं किया, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं मैं एक टीम प्लेयर हूं! हमेशा एक टीम का साथ दिया है। मोहन बागान और बीजेपी..बस !! उन्होंने लिखा कि, आज पार्टी में कई नए उज्ज्वल युवा नेता हैं और साथ ही कई पुराने मझे हुए नेता भी हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी अगुवाई वाली टीम यहां से काफी आगे जाएगी।

बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद बाबुल सुप्रियो को लेकर कहा जा रहा था कि, वो वो टीएमसी में जाने की फिराक में हैं। हालांकि इन सब बातों को लेकर अब बाबुल सुप्रियो ने साफ कर दिया है कि वो किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी ही उनकी पार्टी है, थी और रहेगी। दरअसल बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में जाने को लेकर इसलिए भी खबरें चल रही थीं कि, क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर टीएमसी नेता मुकुल रॉय को फॉलो करना शुरू कर दिया था। हालांकि अब बाबुल सुप्रियो ने साफ किया है कि वो किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं।