newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जया बच्चन के बयान पर भाजपा सांसद रवि किशन का करारा जवाब, कहा- भले मेरी जान चली जाए लेकिन..

रवि किशन(Ravi Kishan) ने आगे कहा कि, “मेरी पार्टी भाजपा(BJP) है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना। जितनी फिल्म इंडस्ट्री उनकी(जया बच्चन की) है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है

नई दिल्ली। मानसून सत्र की शुरुआत में फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स के खेल को लेकर संसद में कहा था कि, “पाकिस्तान और चीन से देश में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है। देश में पंजाब और नेपाल के रास्ते ड्रग्स का खेल चल रहा है। जिसके कारण देश के युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं।” उन्होंने कहा था कि, बॉलीवुड को ड्रग्स की लत लग चुकी है उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने इसे शर्मनाक बताया।

jaya bachhan2

जया बच्चन ने कहा कि, “जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।” उन्होंने आगे कहा कि, “मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।”

Ravi Kishan in Loksabha

जया बच्चन के इस बयान पर रवि किशन ने हैरत जताते हुए पलटवार किया है। गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा कि, “मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है।”

रवि किशन ने आगे कहा कि, “मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना। जितनी फिल्म इंडस्ट्री उनकी(जया बच्चन की) है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, भले मेरी जान चली जाए लेकिन मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा।”

kangna ranaut

इसके अलावा कंगना ने भी जया बच्चन सवाल करते हुए उनके बयान पर कहा कि, “जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”