newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मकर संक्रांति खत्म होते ही शुरू होगी प्रक्रिया, बीजेपी को “निर्विरोध” मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

साल 2014 में तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह के गृह मंत्री बनने के बाद बीजेपी ने अमित शाह को नया अध्यक्ष बनाया था। सन 2019 में अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही पार्टी के लिए नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी।

नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नामांकन हो जाएगा। इस तारीख के बाद ही इस चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म जारी होगा। इस प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करना होगा।

jp nadda on congress

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के अलावा दूसरे नामांकन की संभावना नहीं है। निर्विरोध होने की स्थिति में जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे। बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगता है।

Amit Shah JP Nadda

साल 2014 में तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह के गृह मंत्री बनने के बाद बीजेपी ने अमित शाह को नया अध्यक्ष बनाया था। सन 2019 में अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही पार्टी के लिए नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी। चुनाव प्रक्रिया पूरी न होने के कारण 27 जून 2019 को जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।