newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला

मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला ले सकता है। भाजपा की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भाजपा को उम्मीद है कि कर्नाटक की कहानी मध्य प्रदेश में दोहराई जाएगी।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला ले सकता है। भाजपा की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भाजपा को उम्मीद है कि कर्नाटक की कहानी मध्य प्रदेश में दोहराई जाएगी। इधर, कल देर शाम मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर आज फ्लोर टेस्ट कराने को कहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ बाहर आए और कहा कि हमारे पास बहुमत है। मुझे फ्लोर टेस्ट क्यों करना।

Supreme Court

उधर फ्लोर टेस्ट को लेकर सोमवार को भोपाल में सुबह से रात तक काफी गहमागहमी रही। सुबह विधानसभा की कार्यवाही राज्यपाल के भाषण से हुई, राज्यपाल ने एक मिनट में भाषण दिया और चल दिए। इसके बाद स्पीकर ने 26 मार्च तक कोरोना के नाम पर विधानसभा स्थगित कर दी।

Madhya Pradesh Assembly session

जिसके बाद भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। साथ ही सभी 106 बीजेपी विधायकों की राजभवन में परेड कराई। शाम होते होते राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने को कहा और रात होते-होते कमलनाथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुचे।