newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Panchayat Election: MP पंचायत चुनाव में BJP का दिखा दबदबा, कांग्रेस की हुई खस्ताहालत, बौखलाए दिग्विजय पुलिसवालों से भिड़े

कांग्रेस ने राजगढ़, सिंगरौली, झाबुआ, देवास, डिंडौरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, दमोह, बालाघाट में अपनी पार्टी के समर्थक के अध्यक्ष का पद जीतने का दावा किया है। कांग्रेस ने रतलाम में भी कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने का दावा किया था, लेकिन बाद में तीन वोट रद्द कर दिए गए।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश नगर निगम के बाद अब पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस को धूल चटाकर बंपर जीत हासिल की है। 51 में से 41 पंचायत सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है, तो वहीं कांग्रेस 10 सीटों कब्जा जमाने में सफल रही है। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की बीजेपी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़त भी हुई। बहरहाल, जिस तरह मध्यप्रदेश नगर निकाय चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है, उसे लेकर सियासी विश्लेषकों का साफ कहना है कि अब राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी बीजेपी की स्वीकार्यता में इजाफा हो रहा है। आइए, अब हम आपको उन सीटों के बारे में विस्तार से बताते हैं, जहां कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है।

BJP and Congress

आपको बता दें कि कांग्रेस ने राजगढ़, सिंगरौली, झाबुआ, देवास, डिंडौरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, दमोह, बालाघाट में अपनी पार्टी के समर्थक के अध्यक्ष का पद जीतने का दावा किया है। कांग्रेस ने रतलाम में भी कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने का दावा किया था, लेकिन बाद में तीन वोट रद्द कर दिए गए। इसे लेकर कांग्रेस अपील में चली गई। धार और उमरिया में बीजेपी और कांग्रेस को बराबर वोट मिले थे। ड्रा में कांग्रेस प्रत्याशी हार गए। भाजपा ने कटनी, मंदसौर, दतिया, मुरैना, नरसिंहपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर, गुना, भिंड, शिवपुरी, बुरहानपुर, शाजापुर, मंडला, रायसेन, सीहोर, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, बड़वानी, निवाड़ी, विदिशा, सतना, उज्जैन, आगर, बैतूल, अशोकनगर, धार, खरगोन, उमरिया, खंडवा, इंदौर, नीमच, सिवनी, श्योपुर, छतरपुर और हरदा में अपनी पार्टी के समर्थक के जीतने का दावा किया है।

वहीं, अगर पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पंडितों की मानें तो पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं। इसके लिए दोनों ही दलों के पदाधिकारी होते हैं। उधर , कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए आरोपों में कहा कि, भाजपा सरकार के इशारे पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को पुलिस अगवा कर रही है। मध्य प्रदेश चुनाव आयोग क्यों अपनी आंखें बंद करे हुए है? श्योपुर, सीहोर अन्य जिलों के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

congress

इसके साथ ही मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, शिवराज उर्फ मामा उर्फ मामू के गृह जिले की जिला परिषद सीहोर के आदिवासी सदस्य के खिलाफ झूठी शिकायत की गई। पुलिस उसे धमकाते हुए थाने ले गई। जिला पंचायत का चुनाव होना है। मामू डरा हुआ है। पूरा चुनाव पैसा, पुलिस व प्रशासन के दम पर भाजपा लड़ रही है। उधर, अब मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत को लेकर प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। उधर, प्रतिक्रियाओं का सिलसिला तो जारी ही रहेगा, लेकिन बतौर पाठक पंचायत चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत को लेकर आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम