newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, पीएम मोदी सहित इन नेताओं का नाम शामिल

Bihar Election: भाजपा (BJP) ने बिहार चुनाव (Bihar Election) में अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ सभी सियासी दलों ने चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपनी ताकत बढ़ा दी है। बिहार चुनाव के लिए जनसभाओं की अनुमति चुनाव आयोग की तरफ से दे दी गई है। हालांकि कोरोना काल में इसको लेकर कुछ एहतियात बरतने को भी कहा गया है। ऐसे में लगभग सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। अब भाजपा की तरफ से भी इसको लेकर एक सूची जारी की गई है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के 30 नेताओं का नाम शामिल है। ये सभी नेता बिहार चुनाव में पार्टी की जीत के लिए जनता के बीच जाकर मंच से अपनी बात रखेंगे। भाजपा ने बिहार चुनाव में अपने 30 वरिष्ठ नेताओं को प्रचार में उतारने की योजना बनाई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं।

BJP MODI NADDA AMIT SHAH RAJNATH

पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जो लिस्‍ट जारी की है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, आरके सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, रघुबर दास, मनोज तिवारी, बाबूलाल मरांडी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, रामकृपाल यादव, सुशील सिंह, छेदी पासवान, संजय पासवान, जनक चमार, सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर और निवेदिता सिंह के नाम शामिल हैं।

 

Narendra Modi JP Nadda

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। बाकी भाजपा शासित अन्य किसी भी राज्य के मुख्यमंत्रियों का नाम बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा गया है। वहीं, लिस्ट में एक और नाम शामिल नहीं किया गया है जिसको जानकर आप चौंक जाएंगे। बिहार चुनाव के ऐलान के बाद दक्षिण भारत के युवा नेता तेजस्वी सूर्या को भी भाजपा की तरफ से बिहार दौरे पर लाया गया था। ऐसे में लगने लगा था कि पार्टी इस बार तेजस्वी सूर्या से भी बिहार में कुछ सभाएं कराएगी। लेकिन स्टार प्रचारकों में सूर्या का नाम शामिल नहीं है।

Narendra Modi JP Nadda

भाजपा की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई। इसमें कहा गया है कि बीजेपी के 30 वरिष्ठ बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

BJP MODI NADDA AMIT SHAH RAJNATH

स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री मोदी का नाम है, तो उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फिर गृह मंत्री अमित शाह का नाम रखा गया है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव का नाम भी स्टार प्रचारकों में रखा गया है।