newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सामने आया किसान नेता चढ़ूनी का वीडियो, ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों को भड़काते दिखे

Tractor Rally: हरियाणा के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) का वीडियो सामने आया है जिसमें वह 26 जनवरी में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरा देश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सेना के पराक्रम को देख रहा था। वहीं दूसरी ओर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हुड़दंग मचाया और हिंसा को अंजाम दिया। इसी बीच हरियाणा के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Chaduni) का वीडियो सामने आया है जिसमें वह 26 जनवरी में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद अब गुरनाम सिंह चढ़ूनी अब मुश्किलों में घिर गए है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह पूरी हिंसा किसानों का आक्रोश था या फिर एक फिर सोची समझी साजिश?।

Delhi police lal kila Tractor

वायरल वीडियो में गुरनाम सिंह चढ़ूनी कहते है कि सरकार खाली मीटिंग देने के लिए बुलाते है सरकार कुछ मानने के लिए तैयार नहीं है और सरकार जिद्द पर अड़ गई है हम सरकार को चेतावनी दे रहे है और पूरे किसानों से कह रहे है 26 तारीख को अपनी पूरी तैयारी के साथ ट्रैक्टरों के साथ आ जाए। जबरदस्ती उनके बैरिकेड तोड़ के दिल्ली में घुसेंगे और सरकार लाठी मारे जो करना है उनको करें लेकिन 26 तारीख को फाइनल मैच होगा और उस दिन जो भी होगा वह सरकार की जिम्मेदारी होगी।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हिंसा हुई अब उसको लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली के कई इलाकों में तांडव करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस तलाश में जुट गई है। बता दें कि दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के अराजक हो जाने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की हैं। अधिकारियों ने यहां इसकी जानकारी दी।

Delhi police lal kila Tractor

गुरनाम सिंह ने दीप सिद्धू पर लगाया किसानों को बहकाने का आरोप

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू पर किसानों को बहकाने का आरोप लगाया है। गुरनाम सिंह ने मंगलवार को लालकिला पर हुए हंगामे के लिए दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया। भाकियू नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा, “आज उसने (दीप सिद्धू) जो किया है वह अति निंदनीय है। लालकिला जाने का हमारा कोई कार्यक्रम नहीं था। वह बागी होकर वहां गया और लोग भी उसके बहकावे में गए। उन्हें नहीं मालूम था कि वह लालकिला ले जाएगा।”

actor deep sidhu

चढ़ूनी ने कहा कि दीप सिद्धू बहुत दिन पहले से गढ़बढ़ कर रहे हैं और किसान नेताओं के खिलाफ बोलते हैं। भाकियू नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि यह किसानों का आंदोलन है न कि धार्मिक आंदोलन। उन्होंने किसान गणतंत्र परेड के दौरान हुई हिंसा की भी निंदा की।