J&K: पीएम मोदी की रैली से पहले जम्मू के गांव में धमाका, दो दिन में मारे जा चुके हैं कई आतंकी

J&K:ये धमाका पीएम मोदी की रैली की जगह से 7-8 किमी दूर एक खेत में हुआ है। धमाके के बाद से लगातार अफरा-तफरी का माहौल है। धमाका जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ।

Avatar Written by: April 24, 2022 9:49 am

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले धमाके की खबर सामने आई है। ये धमाका पीएम मोदी की रैली की जगह से 7-8 किमी दूर एक खेत में हुआ है। धमाके के बाद से लगातार अफरा-तफरी का माहौल है। धमाका जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि धमाके की जांच हो रही है। पहली नजर में ये आतंकी धमाका नहीं लग रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है। धमाका बिजली या उल्का पिंड गिरने की वजह से लग रहा है। धमाके की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई है। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

पीएम के दौरे से पहले हमला

बता दें कि जिस जगह धमाका हुआ है वहां जमीन में डेढ फुट गहरा गड्ढा हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी पाक आतंकवादियों ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम देने की कोशिश की थी। आतंकवादियों ने जवानों पर छिपकर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन सैनिकों ने भी हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में दो पाक आतंकियों को ढेर कर दिया गया।जबकि सीआईएसएफ का एक अधिकारी भी शहीद हो गया।


आज से जम्मू दौरे पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी आज से जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। जहां वो जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक और विकास को बढ़ावा देंगे और ‘पंचायती राज दिवस’ पर देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे। इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा पीएम 2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली दौरे से पहले तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।  मोदी के 70,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश शुरू करने और दो बिजली परियोजनाओं सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।