मध्य प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़, राहत और बचाव के लिए चलानी पड़ी नाव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में तेज बारिश (Rain) हुई है। खासकर राजधानी भोपाल (Bhopal) और देश से सबसे साफ शहर इंदौर (Indore) को बारिश ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Avatar Written by: August 24, 2020 10:19 am
mp rain2

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में तेज बारिश (Rain) हुई है। खासकर राजधानी भोपाल (Bhopal) और देश से सबसे साफ शहर इंदौर (Indore) को बारिश ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भोपाल में 24 घंटे में 8.5 इंच बारिश हुई, जो 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं इंदौर में 100 साल में पहली बार एक दिन में 12.5 इंच पानी बरसा। इस मानसून में पहली बार सभी 52 जिलों में बारिश हुई है। भोपाल में बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में जमकर बारिश होने की वजह से तालाब लगभग फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया, जिसकी वजह से भदभदा डैम के 11 में से 10 गेट खोलने पड़े।

mp rain3

दामखेड़ा नदी के किनारे 60 झुग्गियां पानी में डूबी

भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। जिससे बाढ़ के हालात हैं। भदभदा के गेट खुलने के बाद कलियासोत डैम भी लबालब हो गया, उसके गेट भी खोलने पड़े। डैम का गेट खोलने की वजह से शहर के निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया। यहां से सुरक्षित स्थान तक जाने में लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ीं। कलियासोत डैम के गेट खुलने से कलियासोत नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे कोलार सर्वधर्म दामखेड़ा नदी के किनारे बनीं 60 झुग्गियां पानी में डूब गईं। पानी का बहाब इतना तेज था कि करीब 15 झुग्गियां बह गईं।

mp rain 5

इंदौर भी डूबा, नाव के जरिए रेस्क्यू

गनीमत ये रही है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। भारी बारिश से देश का सबसे साफ शहर इंदौर भी डूब गया। इंदौर की लाइफलाइन कहलाने वाला यशवंत सागर बांध भी रातभर में लबालब हो गया और इसके सभी गेट खोलकर अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है। इंदौर में खान नदी में जलस्तर बढ़ने से करीब 300 लोगों को नाव के जरिए रेस्क्यू किया गया। शहर में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। देवास जिले के अरनिया गांव में लोदरी नदी उफान पर है। नदी में आई बाढ़ में 30 से ज्यादा गाय बह गईं। उधर, जिले के सोनकच्छ में कालीसिंध नदी के किनारे के मंदिर डूब गए हैं। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

mp rain

उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर

उज्जैन में शिप्रा नदी भी उफान पर है। राम घाट पर सभी मंदिर डूब गए हैं। शिप्रा के किनारे बसे लोगों को प्रशासन सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहा है। शाजापुर-जिले में कल भी शाम से बारिश का दौर जारी है। नदी नाले उफान पर हैं। कालापीपल क्षेत्र के खोखराकला गांव में निचली बस्तियों तक पानी पहुंच गया। तिलावाद गोविंद में मंदिर में पूजा करने गई महिलाए पानी में फंस गई, जिन्हें ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर निकाला।