Maharashtra: मुकेश अंबानी के घर के पास बरामद गाड़ी के मालिक का शव बरामद, देवेंद्र फड़णवीस ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका, NIA जांच की मांग

Maharashtra: मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में वह यह बात उठा चुके थे और उन्होंने मांग की थी कि मुंबई पुलिस को मनसुख हिरेन को पूरी सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Avatar Written by: March 5, 2021 8:47 pm
mukesh Ambani home car

नई दिल्ली। 25 फरवरी की शाम मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास एक स्कॉर्पियो कार खड़ा पाया गया था। इस गाड़ी को संदिग्ठ परिस्थिति में पाकर जब पुलिस ने इसकी जांच की थी तो उसमें जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थी। इसके बाद यहां हाहाकार मच गया था। पुलिस ने इस संदिग्ध गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन से पूछताछ की थी तो उनकी तरफ से गाड़ी चोरी होने की बात बताई गई थी। इस मामले पर पुलिस जांच जारी थी। इसी बीच खबर आ रही है कि उस गाड़ी के मालिक मनसुख हिरन का आज शव बरामद किया गया है।

Mansukh Hiren
मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में वह यह बात उठा चुके थे और उन्होंने मांग की थी कि मुंबई पुलिस को मनसुख हिरेन को पूरी सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने इस बात की भी मांग की कि इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी जानी चाहिए। देवेंद्र फडणवीस ने साफ तौर पर कहा कि अब मनसुख की मौत से यह साबित हो गया है कि मामला काफी उलझा हुआ है और ये काफी खतरनाक खेल है।


वहीं इस मामले पर बोलते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कार के मालिक सैम मटन थे जिन्होंने अपने इंटीरियर के रखरखाव के लिए इसे मनसुख हिरेन को दिया था। जब सैम ने इसके लिए भुगतान नहीं किया तो हिरेन ने कार को अपने कब्जे में रखा था।


इससे पहले स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन ने अपनी कार के चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस कार के मालिक ने बताया था कि 17 फरवरी को उनकी कार का स्टीयरिंग जाम हो गया था जिसको उन्होंने आइरोली मुलंद पुल के पास खड़ा कर दिया था। वह तब एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।

इसके बाद यह कार मुकेश अंबानी के घर के पास 25 फरवरी को मिली जिसमें जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं। आज उसी मनसुख हिरेन का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया है। मनसुख हिरेन के बारे में यह जानकारी थी कि वह गुरुवार को ऑटो से किसी से मिलने निकले हुए थे। ऐसे में अब मनसुख हिरेन का शव बरामद होने के बाद से ही पूरा मामला संदेहास्पद हो गया है। इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है।

Maharashtra: मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार से जिलेटिन मिलने से हड़कंप, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन की सीमा में गुरुवार शाम कार्मिकेल रोड पर एक संदिग्ध वाहन मिला। वाहन को संदिग्ध हालत में देखने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और उसने एरिया की सघन जांच की। इस जांच में पुलिस को एक संदिग्ध वाहन के अंदर से जिलेटिन कीछड़े मिली हैं। बता दें कि जिलेटिन एक प्रकार का विस्फोटक होता है। हालांकि यह अभी असेंबल नहीं किया गया था। बता दें कि यह जिलेटिन जिस स्थान से मिला है, उसके करीब ही उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर है। इस घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, संदिग्ध कार से 20 जिलेटिन छड़ें मिली हैं।
mukesh Ambani home
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक तौर पर इस मामले से पता चल रहा है कि इस तरह का कार्य धमकी देने के लिए किया गया है। जानकारी के मुताबिक मौके से एक पत्र भी मिला है। बम निरोधक दस्ता की टीम ने पहले कार के अंदर से विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
mukesh Ambani home car police
वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के पास जिलेटिन की एक कार मिली है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है।
वीडियो

Latest