newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Drugs Connection: अनुराग कश्यप ने रवि किशन को बताया था गांजा पीनेवाला, ऐसे मिला भाजपा सांसद से करारा जवाब…

Bollywood Drugs Connection: बॉलीवुड (Bollywood) में चल रही ड्रग्स के इस्तेमाल पर बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है। ड्रग्स को लेकर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के दिए बयान पर अब भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) में चल रही ड्रग्स के इस्तेमाल पर बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है। ड्रग्स को लेकर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के दिए बयान पर अब भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। रवि किशन ने कहा कि अनुराग कश्यप से ऐसी उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है कि रवि किशन ने बीते सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि इस गंभीर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, ये बेहद जरूरी है। रवि किशन के इर बयान के बाद अनुराग कश्यप ने दावा किया कि रवि किशन खुद गांजा लेते थे।

Ravi Kishan in Loksabha

रवि किशन ने कहा, ‘मैं अनुराग कश्यप से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं करता था। यह छिपा हुआ नहीं है कि मैं शिव भक्त हूं और उनका नाम जपता हूं। मैं दुखी हूं कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में वह मेरा समर्थन नहीं करेंगे और उन्होंने कहा कि मैंने स्मोकिंग की है और अब पाक साफ हूं क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। जो कि मैं मंत्री नहीं हूं।”

अनुराग कश्यप के निशाने पर आए रवि किशन 

बता दें कि हाल ही में अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘रवि किशन ने मेरी फिल्म मुक्काबाज में काम किया था। रवि किशन अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शम्भु से करते हैं। वह खुद वीड लेते थे और यह बात सब जानते हैं। ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जिसे यह पता नहीं कि रवि किशन स्मोक नहीं करते। उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं। शायद अब वह ये सब ना करते हों।’

अनुराग ने आगे कहा, ‘क्या आप इसे भी ड्रग्स में शामिल करते हैं? नहीं, मैं रवि किशन को जज नहीं कर रहा क्योंकि मैंने कभी गांजा को एक ड्रग के तौर पर नहीं देखा। तो जब ड्रग्स को लेकर मैं रवि किशन का स्टेटमेंट सुनता हूं तो मुझे इस चीज से दिक्कत है।’