नई दिल्ली। दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की एक बार फिर धमकी मिली है। जीटीबी हॉस्पिटल, दादा देव हॉस्पिटल, हेडगेवार हॉस्पिटल, दीप चन्द्र बन्धु अस्पताल में बम होने का ईमेल भेजा गया है। दमकल विभाग ने बताया कि जिन अस्पतालों में बम की धमकी मिली है वहां पुलिस और बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड के साथ पहुंच चुका है और तलाशी अभियान जारी है।
Delhi | Bomb threat email received at several hospital including Deep Chand Bandhu Hospital, GTB Hospital, Dada Dev Hospital, Hedgewar Hospital and others. Search operation underway: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 14, 2024
इससे पहले भी दिल्ली के अस्पतालों में बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। जिसके बाद अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। हालांकि अस्पताल परिसर से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। दिल्ली एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी आ चुकी है। वहीं कुछ दिन पहले दिल्ली और एनसीआर के लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की धमकी मिली थी। आनन फानन में पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों को खाली कराकर गहन छानबीन अभियान चलाया था जिसमें कहीं से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था। हाल ही में अहमदाबाद के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
जांच में ये बात सामने आई कि इन मेल को जिस आईपी एड्रेस से भेजा गया था वो रूस का था। हालांकि अहमदाबाद के स्कूलों को धमकी वाला मेल पाकिस्तान से आया था, आईपी एड्रेस इसका भी रूस का ही था। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद जाकर कई स्कूलों का मुआयना करने के बाद कहा था कि मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें। एलजी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी इसमें शामिल है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच एजेंसी इस पड़ताल में लगी हैं कि आखिर कौन है वो शख्स जो बार-बार इस तरह के धमकी भरे मेल भेज रहा है।