newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: RSS के 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी, अल अंसारी इमाम नाम से चैट वायरल, लखनऊ में हुई FIR

RSS: लखनऊ पुलिस ने बताया कि, “लखनऊ और उन्नाव में RSS दफ्तरों में बम की धमकी के संबंध में मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सोमवार रात को आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी वाला एक व्हाट्सएप चैट भेजा गया था। इसकी मदद से साइबर सेल मैसेज भेजने वाले की तलाश में लग गई है।”

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने धमकी की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप चैट वायरल अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी के नाम के शख्स द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 दफ्तर को बम से उड़ाने की बात कह रहा है। कर्नाटक के 4 और लखनऊ के 2 दफ्तर का जिक्र किया गया है। संघ के सदस्य नीलकंठ तिवारी को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से संदेश हिंदी, इंग्लिश और कन्नड़ में भेजे गए है। वहीं जानकारी मिलने के यूपी पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने मामले में कुछ घंटों के बाद ही मंगलवार को राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज कर ली।

लखनऊ पुलिस ने बताया कि, “लखनऊ और उन्नाव में RSS दफ्तरों में बम की धमकी के संबंध में मड़ियांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सोमवार रात को आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी वाला एक व्हाट्सएप चैट भेजा गया था। इसकी मदद से साइबर सेल मैसेज भेजने वाले की तलाश में लग गई है।”

इस चैट में हिंदी भाषा में धमकी देते हुए लिखा है कि, वी49+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304: आपके 6 पार्टी कार्यालय पर बमबारी की गई!8बजे! हो सके तो विस्फोट करना बंद कर दें।

यह धमकी नागपुर में तीसरे वर्ष के संघ शिक्षा वर्ग (अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर) के समापन समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान के बाद दी गई है जिसमें उन्होंने कहा था, “हिंदुओं को यह महसूस करना चाहिए कि मुसलमान हमारे पूर्वजों के वंशज हैं और उनके खून के रिश्ते के भाई हैं। अगर वे वापस आना चाहते हैं, तो हम उनका खुले हाथों से स्वागत करेंगे। अगर वे वापस नहीं आते हैं, तो कोई बात नहीं। हमारे पास पहले से ही 33 करोड़ देवता हैं।”