newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bonhomie With Opposition: विपक्ष चाहे कितना विरोध करे लेकिन उसके नेताओं से PM मोदी के हैं दोस्ताना रिश्ते, इन Photos में देखिए

बात अगर पीएम नरेंद्र मोदी की करें, तो उनके भले ही कितने विरोधी हों। फिर भी जब विपक्षी नेता कभी मोदी से मिलते हैं, तो उनकी बात पर गौर भी करते हैं और उनके साथ हंसी-ठिठोली भी होती है। मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच निजी दोस्ती की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी को लगता है कि नेता एक-दूसरे के खिलाफ इतना आंदोलन करते हैं। बयानबाजी करते हैं। न जाने एक-दूसरे को क्या क्या नहीं कहते। लोगों को ये भी लगता है कि नेता आपस में शायद एक-दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते। हालांकि, ऐसा नहीं है। और बात अगर पीएम नरेंद्र मोदी की करें, तो उनके भले ही कितने विरोधी हों। फिर भी जब विपक्षी नेता कभी मोदी से मिलते हैं, तो उनकी बात पर गौर भी करते हैं और उनके साथ हंसी-ठिठोली भी होती है। मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच निजी दोस्ती की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें हम आपसे शेयर कर रहे हैं। तस्वीरें शनिवार को दिल्ली में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ को शानदार तरीके से मनाने के लिए मोदी की तरफ से बुलाई गई बैठक के बाद की हैं। इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

modi and meira kumar jpg

ऊपर की फोटो में कांग्रेस की नेता और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार से पीएम मोदी बातचीत कर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस लगातार मोदी पर हमलावर रहती है।

modi and farooq abdullah

ऊपर की इस फोटो में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बात कर रहे हैं। उनके साथ राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र भी हैं। बता दें कि कश्मीर के मसले पर फारुक लगातार मोदी सरकार के खिलाफ बयान देते रहते हैं, लेकिन जब आपसी दोस्ती की बात हो, तो मोदी से उनका कोई दुराव नजर नहीं आता है।

modi and tiruchi siva ramgopal yadav sonal mansingh sitaram yechuri

ऊपर की इस तस्वीर में सपा के महासचिव रामगोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुचि सिवा और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी मोदी से बात करते दिख रहे हैं। आप खुद देख सकते हैं कि मोदी से इन नेताओं की नजदीकी कितनी गहरी है।

sitaram yechuri ramgopal yadav and modi

और इस तस्वीर में देखिए कि पीएम मोदी से जब मीटिंग के बाद रामगोपाल यादव और सीताराम येचुरी बात कर रहे थे, तो किसी मसले पर सभी हंसने लगे। तो ये कुछ तस्वीरें हैं, जो बताती हैं कि मोदी और विपक्ष के नेताओं के बीच वैचारिक मतभेद तो हो सकते हैं, लेकिन इनमें आपसी रिश्ते कितने मजबूत हैं।