newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू, सिर्फ ये यात्री कर सकेंगे सफर

घरेलू उड़ानों का संचालन देश में 18 मई से शुरू हो जाएगा। हालांकि सामान्‍य यात्रियों के लिए ये सुविधा नहीं है। इस संबंध में एयर इंडिया की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए घरेलू उड़ानें चलाई जाएंगी।

नई दिल्‍ली। घरेलू उड़ानों का संचालन देश में 18 मई से शुरू हो जाएगा। हालांकि सामान्‍य यात्रियों के लिए ये सुविधा नहीं है। इस संबंध में एयर इंडिया की ओर से एक बयान जारी किया गया है।

flights

बयान  में कहा गया है कि विदेश में फंसे जो लोग वापस आ रहे हैं, केवल उनके लिए घरेलू उड़ानें चलाई जाएंगी। ये उड़ाने किसी भी सामान्‍य यात्री के लिए नहीं हैं। टिकट की बुकिंग आज यानी गुरुवार शाम 5:00 बजे से शुरू हो गई है। दरअसल, विदेश में फंसे यात्री जब भारत लौट रहे हैं, तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि वह अपने गृह राज्‍य कैसे पहुंचे। इसलिए घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

air india

भारत से चुनिंदा उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू

वहीं एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रेंकफर्ट, पेरिस और सिंगापुर तक चुनिंदा उड़ानों के लिए गुरुवार शाम को बुकिंग शुरू कर दी है। इन उड़ानों में केवल उक्त देशों के यात्री यात्रा कर सकेंगे। हालांकि कुछ उड़ानों में उस देश में कुछ समय की अवधि के लिए वैध वीजा रखने वालों को भी सफर की इजाजत दी जाएगी।

एयर इंडिया ने ट्विटर पर बताया कि भारत से अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ चुनिंदा गंतव्यों तथा फ्रेंकफर्ट, पेरिस एवं सिंगापुर की यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू की गई है।