newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: पवित्र हरकी पैड़ी पर लड़के-लड़कियां ने बनाई रील्स, तो भड़के साधु-संत

Haridwar: आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरकी पैड़ी में रील्स बनाने को लेकर बवाल हो गया। वहीं, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने इसे धर्मनगरी की मर्यादासे खिलवाड़ बताते हे एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

नई दिल्ली। इन दिनों हर किसी को वीडियो बनाने का चस्का लगा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो बनाने के लिए आजकल हर कोई कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है। कभी-कभी लोग अपनी रील्स में ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाने के चक्कर में बुरे फंस जाते है और इसका उनको खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर हरिद्वार हरकी पैड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पवित्र हरकी पैड़ी पर कुछ युवक और युवतियां बॉलीवुड के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सभी फेम सॉन्ग ‘तेनु काला चश्मा’ पर जमकर थिरकते हुए दिखाई दे रहे है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरकी पैड़ी में रील्स बनाने को लेकर बवाल हो गया। वहीं, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने इसे धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ बताते हुए एसएसपी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। तन्मय वशिष्ठ ने हरकी पैड़ी पर अमर्यादित वीडियो और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए रील्स बनाने पर कड़ी चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि अब कोई भी सोशल मीडिया में अपने वीडियो को हिट करवाने के लिए और कमेंट बढ़ाने के लिए तीर्थस्थल को ठेस पहुंचाएगा उसे कतई बर्दाश्त छोड़ा नहीं जाएगा।

उधर वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स पवित्र हरकी पैड़ी पर युवक और युवतियों के अमर्यादित रील्स पर बनने क्लास भी लगा रहे है।