भारत के गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी शुभकामनाएं

Indian Republic Day: बता दें कि हर बार गणतंत्र दिवस के जश्न से पहले शहीदों को इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी जाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने अपने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Avatar Written by: January 26, 2021 11:46 am

नई दिल्ली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। बता दें कि हर बार गणतंत्र दिवस के जश्न से पहले शहीदों को इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी जाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!’। वहीं इस खास मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत को अपने दिल के बेहद करीब बताया।

PM Modi salute

जॉनसन ने कहा, “आज भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं, भारत मेरे दिल के बहुत करीब है।” बता दें कि इससे पहले भी जॉनसन का भारत के प्रति प्रेम दिखा है। पीएम मोदी से उनकी दोनों देशों के मैत्रीय संबंध को लेकर बातचीत जारी रहती है। वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोरिस जॉनसन भारत आने वाले थे लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए उन्होंने अपना यह दौरा रद्द कर दिया था।

भारत ना आ पाने को लेकर जनवरी की 5 तारीख को ही यूनाइटेड किंगडम सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की, ताकि वे खेद व्यक्त कर सकें कि वे इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करने में असमर्थ होंगे। कोरोना नए स्ट्रेन से ब्रिटेन में बने चिंताजनक हालात के बीच उन्होंने ब्रिटेन में ही रहना ठीक समझा है। बता दें कि उन्होंने जल्द ही भारत आने की उम्मीद जताई है।