newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: पाकिस्तानी आतंकी रिजवान चढ़ा BSF के हत्थे, नुपुर शर्मा के कत्ल के इरादे से पार किया था बार्डर

Rajasthan: आर्मी इंटेलिजेंस समेत अन्य 4 एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। रिजवान ने पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया कि वो अजमेर शरीफ दरगाह जाना चाहता था। बताया जा रहा है दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद रिजवान नूपुर शर्मा की हत्या करने प्लान बनाया था।

नई दिल्ली। नूपुर शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को धर दबोचा है। बताया कि घुसपैठिया नुपुर शर्मा की हत्या करने के मकसद से भारत में दाखिल होना चाहता था। घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ बताया जा रहा है। पाकिस्तान के पंजाब के मंडी बहाव बीन का रहना वाला है। फिलहाल संयुक्त एजेंसी रिजवान से पूछताछ कर रही है। खबरों के अनुसार, रिजवान हिंदुमलकोट चेकपोस्ट के खंखा चेकपोस्ट में भारत की सीमा में प्रवेश करते वक्त बीएसएफ ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वो नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान से खफा था। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि रिजवान नूपुर शर्मा की हत्या के मकसद से भारत में घुसा है। ये भी बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान में दाखिल होने से पहले पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन इलाके में वो मौलवियों की बैठक भी की थी।

आर्मी इंटेलिजेंस, आईबी, रॉ समेत अन्य 4 एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। रिजवान ने पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया कि वो अजमेर शरीफ दरगाह जाना चाहता था। बताया जा रहा है दरगाह में चादर चढ़ाने के बाद रिजवान नूपुर शर्मा की हत्या करने प्लान बनाया था। जांच में पाकिस्तानी घुसपैठिया के पास से चाकू, मैप, धार्मिक किताब समेत कुछ अन्य चीजें भी बरामद हुई है।

शुरुआती पूछताछ में रिजवान में माना है कि, वो पहले भी पाकिस्तान के मंडी भाउद्दीन इलाके से लाहौर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन उस सफलता नहीं मिल पाई थी। उसके बाद साहीवाल होते हुए हिंदुमलकोट में घुसने का प्लान बनाया। उसने इस बात को भी काबूल किया है वो अजमेर दरगाह जाना चाहता था।

बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। वहीं पैगंबर मोहम्मद को लेकर उनके खिलाफ देश के अलग-अलग 9 राज्यों  में एफआईआर दर्ज की गई थी।