बीएसएफ के जवान के लिए मसीहा बनी उनकी कंपनी, दिए 10 लाख रुपए

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के लिए उनकी कंपनी के लोग मसीहा बनकर आए। दिल्ली हिंसा में अपना घर खोने वाले कांस्टेबल की मदद के लिए कंपनी आगे आई है।

Avatar Written by: February 29, 2020 3:58 pm
BSF MD Aneess Delhi

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के लिए उनकी कंपनी के लोग मसीहा बनकर आए। दिल्ली हिंसा में अपना घर खोने वाले कांस्टेबल की मदद के लिए कंपनी आगे आई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में हाल ही में हुई हिंसा और आगजनी में बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद अनीस के घर में आग लगा दी गई थी। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी।

BSF MD Aneess Delhi
जब मीडिया रिपोर्ट के जरिए बीएसएफ को इसका पता लगा तो उन्होंने जवान के पिता से संपर्क किया और उसके परिवार की मदद के लिए शनिवार को खजूरी खास उसके घर राहत सामग्री लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जवान ओडिशा में तैनात है।

BSF MD Aneess Delhi

बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर अपनी टीम के साथ राहत सामग्री लेकर पहुंचे थे। डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया है कि बीएसएफ की तरफ के अनीस का मकान ठीक कराया जाएगा और 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। डीआईजी (मुख्यालय) पुष्पेंद्र राठौर ने बताया है कि अनीस अभी ओडिशा में तैनात हैं और जल्द ही दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा।


25 फरवरी को दिल्ली में दंगे के दौरान जवान अनीस के पिता मोहम्मद मुनिस (55), चाचा मोहम्मद अहमद (59) और 18 वर्षीय चचेरे बहन नेहा परवीन मौजूद थी, जब दंगाइयों ने उनके घर पर हमला किया था।