newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बसपा प्रमुख मायावती के पिता का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

BSP Chief Mayawati: मायावती(Mayawati) के पिता के निधन पर भीम आर्मी(Bhim Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद(Chandra Shekhar) रावण ने ट्वीट में कहा कि, “बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के पिता श्रद्धेय प्रभुदयाल जी के निधन की खबर अत्यंत ही दुखद है

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का गुरुवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी देते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शोक संदेश जारी किया। जिसमें कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के पूज्य पिता श्री प्रभु दयाल जी का 95 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया। बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की ओर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतृप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं मायावती के पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के पिता श्री प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं सुश्री मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

Mayawati

उन्होंने एक ट्वीट में आगे कहा है कि, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!

yogi mayawati

बता दें कि मायावती यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी के बादलपुर गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी नौकरी में थे और बच्चों की पढ़ाई के लिए बादलपुर से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।

वहीं मायावती के पिता के निधन पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण ने ट्वीट में कहा कि, “बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के पिता श्रद्धेय प्रभुदयाल जी के निधन की खबर अत्यंत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में मैं परिवार के साथ हूँ। विनम्र आदरांजलि।”