newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्या यूपी में फिर सपा-बसपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव, अपने जन्मदिन पर मायावती ने किया बड़ा ऐलान

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी-उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी-उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी और बसपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों ही दलों को एक होने के बाद भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

BSP chief Mayawati

शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने यूपी-उत्‍तराखंड में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। मायावती ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी से अलायंस नहीं करेगी। मायावती का कहना है कि हमें गठबंधन से नुकसान होता है। मायावती ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकेले अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और अपनी सरकार बनाएगी।

किसान आंदोलन को लेकर मायावती ने कहा कि अपने जन्मदिन के मौके पर मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृ​षि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है। किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं।

Mayawati

इस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि, मायावती ने कहा कि, देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है। हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए। अगर केंद्र और उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार यहां के आम लोगों को ये (कोरोना टीकाकरण) सुविधा मुफ़्त में नहीं देती तो इस बार यहां BSP की सरकार बनने पर ये सुविधा मुफ़्त में दी जाएगी।