newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bulldozer Action Possible Against Madrassa Printing Fake Currency : प्रयागराज में जिस मदरसे में चल रही थी नकली नोटों की फैक्ट्री, उस पर चल सकता है बुलडोजर

Bulldozer Action Possible Against Madrassa Printing Fake Currency : प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मदरसे के बाहर एक नोटिस चस्पा किया गया है। इस नोटिस में मदरसे का नक्शा और उसमें हुए निर्माण कार्यों संबंधी पूरी जानकारी मांगी गई है। नोटिस का जवाब देने के लिए 18 सितम्बर तक का समय दिया गया है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में मदरसे के खातों को भी सीज कर दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित जिस मदरसे में नकली नोट छापे जा रहे थे अब उस पर अब बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से मदरसे के बाहर एक नोटिस चस्पा किया गया है। इस नोटिस में मदरसे में हुए निर्माण कार्यों संबंधी पूरी जानकारी मांगी गई है। नोटिस का जवाब देने के लिए 18 सितम्बर तक का समय दिया गया है। मदरसे में जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसका नक्शा भी प्राधिकरण द्वारा मांगा गया है। अब यदि मदरसा द्वारा इस संबंध में उचित जवाब नहीं दिया जाता है या नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य के अलावा जो कुछ भी बना है उसे बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया जा सकता है।

इतना ही नहीं मदरसे को कहां से पैसा मिलता है इसकी भी जांच की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में मदरसे के खातों को सीज कर दिया है। पुलिस ने बैंक से खातों के संबंध में पूरी हिस्ट्री मांगी है। बताया जा रहा है कि मदरसे को विदेशी फंडिंग भी होती थी। इतना ही नहीं एक खाते में 40 लाख रुपए की बड़ी रकम जमा होने की बात भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने 28 अगस्त को नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़ था।

पुलिस ने मदरसे के प्रिंसिपल मोहम्मद तफसीरूल समेत चार लोगों मो. अफजल, मोहम्मद शाहिद और जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर को गिरफ्तार किया था। ये लोग मदरसे में नकली नोट छापते थे जिससे किसी को शक न हो। बच्चों की छुट्टी के बाद ये लोग प्रिंटिग मशीन के जरिए 100-100 रुपए के नकली नोट छापते थे। पिछले तीन-चार महीने से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। गिरफ्तारी के समय इनके पास से 100-100 के 1 लाख 30 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए हुए थे।