newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर शुरू हुई मुहिम, निष्कासन से भड़के लोगों ने कहा ‘भारत मे हिंदू क्या बोले अब ये कतर के शेख तय करेंगे?’

BJP’s Nupur Sharma Suspended: वहीं, कतर के विदेश मंत्रालय ने नूपुर शर्मा के बयान पर रविवार को भारतीय राजदूत दीपक मित्तल को दोहा में तलब किया था। इतना ही नहीं, उन्हें इस मु्द्दे पर आधिकारिक नोट भी सौंपा गया था। जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर निराशा भी जाहिर की थी।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर रविवार को भाजपा प्रवक्ता नूपुर (Nupur Sharma) शर्मा को पार्टी ने आगामी 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया था। जिसके बाद ट्विटर पर घमासान भी देखने को मिल रहा है। कई लोग नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़े होते दिखाई दे रहे है, वहीं कुछ लोग भाजपा द्वारा उठा गए इस फैसले का स्वागत कर रहे है। साथ ही कई लोग भाजपा के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे है और कह रह है कि अरब देशों के आगे झुककर इस निर्णय को लिया गया है। बता दें कि नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबन करने पर कतर ने फैसले का स्वागत किया था। इसके अलावा ट्विटर #नुपुर_शर्मा_को_वापस_लो #BycottQatarAirways और #SaudiArabia तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक बयान दिया था। उनके इस बयान को लेकर जमकर बवाल मचा। नूपुर शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दूसरे धर्म के विरुद्ध कमेंट करने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई।

Nupur Sharma

वहीं, कतर के विदेश मंत्रालय ने नूपुर शर्मा के बयान पर रविवार को भारतीय राजदूत दीपक मित्तल को दोहा में तलब किया था। इतना ही नहीं, उन्हें इस मु्द्दे पर आधिकारिक नोट भी सौंपा गया था। जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर निराशा भी जाहिर की थी। आइए एक नजर डालते हैं जानी मानी हस्तियों से लेकर आम आदमी की क्या कह रहे हैं-

यहां देखिए प्रतिक्रियाएं-

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट कर लिखा, ”एक बार फिर #अर्बन नक्सलियों की जीत हुई। मैं @NupurSharmaBJP के साथ खड़ा हूं। अब समय आ गया है कि आप अपने हैंडल को @NupurSharmaDurga में बदलें।”

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने लिखा,  इतने छोटे छोटे देशों की भारत जैसे महान देश को आँखें दिखाने की हिम्मत हो गयी? मोदी जी और भाजपा ने देश का क्या हाल कर दिया। आज हर भारतवासी बेहद पीड़ित है, दुःख की सीमा नहीं।

नुपुर शर्मा पर हुई कार्रवाई को लेकर साध्वी प्राची ने भाजपा पर सवाल उठाए है। उन्होंने लिखा कि, अपने घर के महिलाओं को मुसीबत के समय अकेला छोड़ देना कोई धर्म या शास्त्र नही सिखाता है।