newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस सीबीआई के जिम्मे, क्या अंतिम नतीजे पर पहुंच पाएगी एजेंसी, अब तक सुसाइड केस में कन्विक्शन रेट जीरो

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस (Sushant case) में इस समय पूरे देश की निगाहें अब सीबीआई (CBI) पर लगी हैं। हालांकि सुसाइड केस (Suicide Case) सुलझाने में सीबीआई का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि सीबीआई जांच पूरी हो जाने के बाद किस नतीजे पर पहुंचेगी। आरोपी सामने आ पायेगा या नहीं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) को सौंपा गया है। जिसके बाद एक्टर के परिवार समेत उनके फैंस को इस बात की काफी खुशी है। इस केस में सीबीआई की SIT टीम बनाई गई है जो मुंबई पहुंच चुकी है। जांच कैसे और किस दिशा में होगी, ये भी तय हो चुका है। टीम बेहद तेजी के साथ अपना काम कर रही है। फिलहाल जांच एजेंसी के निशाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) हैं। उन्हें इस मामले का मुख्स आरोपी माना जा रहा है। इस समय पूरे देश की निगाहें अब सीबीआई पर लगी हैं। हालांकि सुसाइड केस (Suicide Case) सुलझाने में सीबीआई का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि सीबीआई जांच पूरी हो जाने के बाद किस नतीजे पर पहुंचेगी। आरोपी सामने आ पायेगा या नहीं।

rhea sushant

अधिकतर आत्महत्या मामलों को नहीं सुलझा पाई एजेंसी

बता दें कि सीबीआई ने अब तक इस तरह के कई मामलों की जांच की है। लेकिन उनमें से किसी में भी एजेंसी यह साबित नहीं कर सकी कि संदिग्ध ने ही मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया था। ऐसे में सुशांत की मौत के मामले में भी कैसे उम्मीद की जाए कि रिया के खिलाफ जुर्म साबित हो जाएगा और उसे अपने किए की सजा मिलेगी।

सीबीआई का कन्विक्शन रेट

सीबीआई के कन्विक्शन रेट की बात करें तो आधिकारिक डाटा के मुताबिक, खुदकुशी के लिए उकसाने से जुड़े केसों में एजेंसी का कन्विक्शन रेट जीरो है। ऐसे तमाम केसों में सीबीआई अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच सकी। हालांकि सीबीआई का ओवरऑल कन्विक्शन रेट 65-70% है।

jiya khan rabiya khan

आज भी नहीं सुलझा जिया खान का केस

जिया खान की मौत का मामला भी काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि ये केस मिस्ट्री भी साल 2013 से आज तक नहीं सुलझा है। सीबीआई जिया खान की मौत के केस की भी जांच कर रही है। जिसमें सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। सीबीआई ने केस में चार्जशीट फाइल की लेकिन अभी तक एजेंसी के हाथ कुछ पुख्ता सुराग नहीं लगा। साल 2017 से इस केस का ट्रायल चल रहा है। हालांकि जिया खान की मां का आरोप है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ था। राबिया खान का आरोप है कि पुलिस शुरुआती जांच में बॉलीवुड हस्तियों के दबाव का सामना कर रही थी। राबिया खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत की मौत को मर्डर बताने वालों में वो सबसे पहली इंसान थीं।सुशांत और जिया केस की समानताएं उन्हें चुभ रही हैं। दोनों के पार्टनर ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। शादी का वादा किया। उनसे पैसे एंठे। करीबियों से अलग किया। वहीं इस केस में सूरज पंचोली का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। वे निर्दोष हैं।

ruchika girhotra case

रुचिका गिरहोत्रा का केस

रुचिका गिरहोत्रा का केस काफी पुराण है। 12 अगस्त 1990 में 14 साल की टेनिस खिलाड़ी रुचिका गिरहोत्रा के साथ हरियाणा पुलिस के तत्कालीन इंस्पेक्टर जनरल, एसपीएस राठौर ने अपने ऑफिस में छेड़छाड़ की थी। रुचिका ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई और बाद में सूबे की पुलिस ने उनके पूरे परिवार को परेशान किया। 28 दिसंबर, 1993 को, रुचिका ने आत्महत्या कर ली। वर्ष 1998 में कोर्ट ने इस केस की सीबीआई जांच का फरमान सुनाया। सीबीआई ने जांच की और अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। साल 2010 में आरोपी आईजी राठौर के खिलाफ रुचिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का एक नया केस दर्ज किया गया। हालांकि, अदालत ने 2016 में राठौर को पीड़ित के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी ठहराया। लेकिन उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोपी नहीं माना। इस केस में भी सीबीआई अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची।

ऐसे में सीबीआई से सुशांत मामले में लोगों को काफी उम्मीदें है। सभी को उम्मीद है कि सुशांत के आरोपी सामने आ जाए और एक्टर को इंसाफ मिले।