
नई दिल्ली। लॉन फ्रॉड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने चंदा कोचर और दीपक कोचर के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कोचर दंपती के अलावा चार्जशीट में अन्य 6 अभियुक्तों के नाम भी दर्ज हैं। आरोपपत्र में कहा गया है कि वेणुगोपाल धूत ने दीपक कोचर की कंपनी में भारी निवेश किया था। वहीं चंदा कोचर ने अपने पद का फायदा उठाते हुए नियमों को ताक पर रखकर वेणुगोपाल धूत की कंपनी को भारी भरकम लोन मुहैया कराया था। बता दें कि चंदा कोचर उस वक्त आईसीआई बैंक की सीईओ थीं।
इसी का फायदा उठाकर उन्होंने वेणुगोपाल धूत की कंपनी को भारी भरकम लोन मुहैया कराया। वहीं, चार्जशीट में धूत के अलावा एक CA और एक अकाउंटेंट का नाम भी शामिल है। मुंबई की एक अदालत में आरोपपत्र को दाखिल कर दिया गया है। अभी इसकी स्कूटनी चल रही है। बताया जा रहा है कि स्कूटनी के बाद आरोपपत्र की प्रति आरोपियों को सौंपने के बाद इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। जहां इनसे मामले के संदर्भ में पूछताछ भी जाएगी।
बता दें कि अभी कोचर दंपती के खिलाफ मुकदमा शुरू नहीं हुआ है। सीबीआई को जांच के लिए अभी तक आईसीआईसीआई बैंक की मंजूरी लेना बाकी है। ध्यान रहे कि अभी तक आईसीआईसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। कोचर दंपती को गत वर्ष 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद दोनों को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद कोचर दंपनी को जमानत दे दी गई थी।