newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kolkata Doctor Rape And Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने 15 जगह मारा छापा, डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर लगा है आरोप

Kolkata Doctor Rape And Murder Case: संदीप घोष पर भ्रष्टाचार का आरोप आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने लगाया है। अख्तर अली ने इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख भी किया था। अख्तर अली के संगीन आरोप पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में आए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष अब भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हैं। संदीप घोष पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने रविवार को संदीप घोष और उनके कुछ सहयोगियों के 15 ठिकानों पर छापे मारे।

सीबीआई की एक टीम सुबह पौने 7 बजे ही बेलेघाटा स्थित संदीप घोष के घर पहुंच गई। संदीप घोष के घर में घुसने के लिए सीबीआई की टीम को 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद संदीप घोष ने आकर दरवाजा खोला। सीबीआई की अन्य टीमों ने कोलकाता के एनटाली में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व एमएसवीपी संजय वशिष्ठ, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग के प्रोफेसर देवाशीष सोम और हावड़ा में मेडिकल सप्लायर विप्लव सिंह के घरों और ठिकानों पर छापे मारे हैं।

संदीप घोष पर भ्रष्टाचार का आरोप आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने लगाया है। अख्तर अली ने इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख भी किया था। अख्तर अली के संगीन आरोप पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। इससे पहले ममता बनर्जी की सरकार ने दबाव बढ़ने पर संदीप घोष पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। एसआईटी ने सभी दस्तावेज अब सीबीआई को सौंप दिए हैं। ये पूरा मसला आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के बाद गर्माया। महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोप में संदीप घोष पर तमाम आरोप लगे। कोलकाता पुलिस ने रेप और हत्या मामले में अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले की जांच भी सीबीआई ही कर रही है।