Lalu Prasad Yadav: लालू के यहां पड़ी CBI की रेड तो भड़के RJD कार्यकर्ता, अब निकाल रहे मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव के ठिकानों पर RJD विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच में इफ्तार पार्टी के बाद दूरियां कम हुई है और दोनों साथ नजर आते हैं इससे बीजेपी परेशान है. रोशन ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर ही सीबीआई की छापेमारी चल रही है. रोशन ने कहा कि बीजेपी लालू परिवार को परेशान करने के इरादे से रेड की जा रही है।

सचिन कुमार Written by: May 20, 2022 11:07 am

नई दिल्ली। सुबह-सुबह खबर आई कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली व पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने राजद प्रमुख के खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई रेल भर्ती घोटाले के मामले में की है। दरअसल, राजद सुप्रीमो पर आरोप है कि उन्होंने जमीन लेने के एवज में नौकरियां दिलावई थी। बीते दिनों उक्त मामले को लेकर लालू यादव समेत उनके बेटी मीसा भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसे संज्ञान में लेने के बाद अब सीबीआई ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। अब ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मामला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। फिलहाल लालू यादव के आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुबह से ही यह खबर सुर्खियों में है। अब आगामी दिनों में हमें इस पूरे मामले में क्या कुछ देखने को मिलता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

lalu yadav 1

लेकिन उससे पहले सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच चुका है। उनका कहना है कि सीबीआई यह सब कुछ केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर कर रही है। लेकिन उधर सीबीआई की उपरोक्त कार्रवाई के खिलाफ अब राजद नेता समेत कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं।  केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।  केंद्र सरकार को निरकुंश बता रहे हैं। हालात तो यहां तक पहुंच चुके हैं कि वे अब केंद्रीय एजेंसी के कार्य में अंडगा भी लगा रहे हैं। सीबीआई कार्यप्रणाली में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि उन्हें संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा का तनिक भी लिहाज नहीं है। उपरोक्त गतिविधियों से साफ जाहिर होता है कि आगामी दिनों में इसे लेकर जमकर राजनीति भी होती हुई दिखेगी। खैर, आइए, आगे की रिपोर्ट में हम आपको केंद्रीय जांच एजेंसी व केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में उपजे राजद कार्यकर्ताओं के रोष की एक झलक दिखाते हैं।

लालू यादव के ठिकानों पर RJD विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच में इफ्तार पार्टी के बाद दूरियां कम हुई है और दोनों साथ नजर आते हैं इससे बीजेपी परेशान है. रोशन ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर ही सीबीआई की छापेमारी चल रही है. रोशन ने कहा कि बीजेपी लालू परिवार को परेशान करने के इरादे से रेड की जा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत मिली थी। लगा था कि अब सब कुछ दुरूस्त हो जाएगा। लेकिन अब एक बार फिर से एक नए अवतार में लालू कुनबे में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसी स्थिति में देखना होगा कि पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम