Action: दलालों के जरिए NGO को अफसर देते थे विदेशी चंदे का लाइसेंस, अमित शाह ने CBI से कराई कार्रवाई; 12 गिरफ्तार

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीधे इस भ्रष्टाचार की जानकारी मिली थी। उन्हें पता चला था कि गृह मंत्रालय की एफसीआरए डिवीजन के कुछ अफसर और कर्मचारी दलालों के जरिए एनजीओ को लाइसेंस लेने में फायदा पहुंचा रहे हैं।

Avatar Written by: May 11, 2022 1:13 am
amit shah

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शिकायत मिली थी कि उनके मंत्रालय के कुछ अफसर और कर्मचारी विदेशी चंदा एक्ट यानी FCRA का लाइसेंस दिलाने के लिए एनजीओ से पैसा ले रहे हैं। इसपर तुरंत शाह ने सीबीआई में शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस आदेश पर सीबीआई ने गृह मंत्रालय के अफसरों, कई एनजीओ और उनके लिए काम करने वाले दलालों पर मंगलवार को छापेमारी शुरू की। देश के कई राज्यों में 40 जगह छापे मारे गए। इस दौरान गृह मंत्रालय के 6 अफसरों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार भी किए जाने की खबर है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।

home ministry

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को छापे के दौरान हवाला के जरिए आए 2 करोड़ रुपए की जानकारी भी मिली है। एफसीआरए डिविजन के तमाम अफसरों से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने के आसार हैं। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीधे इस भ्रष्टाचार की जानकारी मिली थी। उन्हें पता चला था कि गृह मंत्रालय की एफसीआरए डिवीजन के कुछ अफसर और कर्मचारी दलालों के जरिए एनजीओ को लाइसेंस लेने में फायदा पहुंचा रहे हैं। लेनदेन के बाद एनजीओ को विदेश से चंदा लेने के लिए अधिकृत करने वाला लाइसेंस दिया जा रहा था। इसकी शिकायत सीबीआई से करने के निर्देश शाह ने ही दिए थे।

cbi

गृह मंत्रालय से शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले में कार्रवाई में बिल्कुल देरी न करते हुए छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान, चेन्नई, हैदराबाद, कोयंबटूर और मैसूर में भी छापे मारे गए। कई दलालों और एनजीओ संचालकों को भी जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले दिनों हजारों एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस कैंसल कर दिए थे। जिसकी गूंज संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनाई दी थी।