newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: कोयला तस्करी मामले में ममता के मंत्री मलय घटक के यहां सीबीआई ने मारा छापा, 4 अन्य ठिकानों पर भी पहुंची टीम

West Bengal: सीबीआई की टीम ने मलय घटक के यहां पर छापा मारने से पहले ईडी ने भी दो सितंबर को उनको समन भेजा था। दरअसल, उन्हें कोयला घोटाले के मामले मे पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ठीक इसी तरह के मामले में मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सीबीआई की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल, कोयला तस्करी मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को आसनसोल स्थित ममता सरकार में मौजूद कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर छापा मारा है। ये पश्चिम बंगाल में वर्तमान सरकार के मंत्री के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। जानकारी मिल रही है कि यहां पर छापा मारने के अलावा कोलकाता के चार अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी ठिकाने मलय घटक से जुड़े हुए हैं। सीबीआई की टीम ने इन सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

mamta and malay ghatak

सीबीआई की टीम ने मलय घटक के यहां पर छापा मारने से पहले ईडी ने भी दो सितंबर को उनको समन भेजा था। दरअसल, उन्हें कोयला घोटाले के मामले मे पूछताछ के लिए 14 सितंबर को तलब किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ठीक इसी तरह के मामले में मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है। बीते दिनों ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद अब मलय घटक के यहां छापा पड़ने से राज्य की राजनीति भी गरमाने की भी आंशका जताई जा रही है।


इस मामले के लिए सीबीआई की टीम ने सुबह ही पश्चिम बंगाल के राज्य श्रम तथा विधि एंव न्याय मंत्री मलय घटक के यहां दस्तक दी। इस दौरान सीबीआई की टीम छह गाड़ियों में सवार को होकर उनके घर पहुंची। बता दें कि कोयला घोटाले के मामले में ये सीबीआई टीम की सबसे बड़ी कार्यवाही है। जब सबीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात की तो उन्होंने बताया कि मलय घटक का नाम कोयला घोटाला मामले में आया है। अब हमें यह जानने की जरूरत है कि इसमें उनकी क्या भूमिका रही है। हमारे पास घटक के शामिल होने के संबंध में पर्याप्त सबूत हैं।