newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Results: सीबीएसई ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, फिर लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE Results: सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो गई है। एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया था कि रिजल्ट में विलंब नहीं होगी और समय से सीबीएसई का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों को यह एडवाइस दी जाती है कि समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in चेक करते रहें।

नई दिल्ली। सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो गई है। एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया था कि रिजल्ट में विलंब नहीं होगी और समय से सीबीएसई का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों को यह एडवाइस दी जाती है कि समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in चेक करते रहें। छात्र ध्यान दें कि परिणाम देखते समय एडमिट कार्ड अपने पास ही रखें क्योंकि रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से ही छात्र अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे। इस बार दो टर्म में बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई। टर्म 1 का परिणाम पहले ही जारी कर दिया गया है।

कैसे चेक करें परिणाम

बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट के साथ- साथ एसएमएस से भी अंक देखने की सुविधा प्रदान की है। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे देखने के लिए  छात्र आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत  छात्र पास हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है।

 

लड़कियां रही लड़को से आगे

इस साल सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। जहां लड़के 91.25 % वहीं लड़कियां 94.54 % पास हुई। इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है।