लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर केंद्र ने कहा- कयासबाजी न करें, सही समय पर लेंगे फैसला

लॉकडाउन को लेकर लगाई जा रही कयासबाजी पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही चर्चा पर कयासबाजी न करें।

Avatar Written by: April 8, 2020 9:09 am
Lockdown in India

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित हुआ है जोकि अब अपने अंतिम चरण में हैं। ऐसे में लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। इसको लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन को लेकर कोई कयास ना लगाया जाय, इसपर सही समय पर फैसला लेंगे।

PM Narendra Modi

बता दें कि लॉकडाउन को लेकर कई राज्यों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इसकी अवधि अभी और बढ़ाई जाए। दरअसल राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना महामारी का प्रकोप ज्यादा है। इसलिए उन्होंने केंद्र से आग्रह किया है कि इसे खत्म करने में कोई जल्दबाजी न की जाए।

कई राज्यों और विशेषज्ञों के आग्रह पर केंद्र सरकार इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस पर मंथन हो रहा है कि एक साथ 15 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाए या एक-एक सप्ताह करके।

Lockdown India

जिन राज्यों में इसका प्रकोप ज्यादा है उन राज्यों का मानना है कि लॉकडाउन में ढील देने से संक्रमण और तेजी से फैल सकता है और उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल होगा। केंद्र यदि लॉकडाउन बढ़ाता भी है तब भी उन जिलों में कुछ ढील दी जा सकती है जहां इसका असर कम है। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Lav Agarwal

लॉकडाउन को लेकर लगाई जा रही कयासबाजी पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही चर्चा पर कयासबाजी न करें। कैबिनेट सचिव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन की अवधि नहीं बढ़ेगी। यह सच है कि कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बारे में जब और जो फैसला लेगी, आपको बता दिया जाएगा।

जो राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के हक में है उनमें तेलंगाना सबसे आगे है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही थी। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम और मध्य प्रदेश भी इसके पक्ष में हैं। छत्तीसगढ़ और झारखंड ने साफ संकेत दे दिया है कि 14 अप्रैल के बाद भी वे पाबंदियों को पूरी तरह नहीं हटाएंगे।

Delhi Lockdown CP

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से निकलने के लिए इसका अंतिम सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है। नायडू ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद जो भी फैसला हो, लोग उसका उसी तरह से पालन करें जैसे अब तक करते आए हैं। हो सकता है कि 14 अप्रैल के बाद भी कुछ हद तक परेशानी हो। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के संकट पर किसी और दिन चिंता की जा सकती है मगर स्वास्थ्य पर नहीं।