newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉक डाउन के बीच केंद्र सरकार ने दी बीमा पॉलिसी पर बड़ी राहत, 21 अप्रैल तक का दिया समय

केंद्र सरकार ने मोटर और हेल्थ प्रीमियम को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 7 दिन के भीतर भरने की छूट दी है।

नई दिल्ली। देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के चलते आम आदमी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से इन दिक्कतों को दूर करने के प्रयास भी निरन्तर किए जा रहे हैं।

discount on Cars

यही कारण है कि 31 मार्च को खत्म होने वाली कई महत्वपूर्ण फाइनेंशियन डेडलाइन को 30 जून तक के लिए बढ़ाए जाने पर मुहर लग गई है।

अब केंद्र सरकार ने उन सभी लोगों को भी राहत दी है ​जो मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए काफी वक्त से परेशान हो रहे हैं। दरअसल, अब केंद्र सरकार ने मोटर और हेल्थ प्रीमियम को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 7 दिन के भीतर भरने की छूट दी है।

इसका सीधा मतलब ये है कि आप अपनी पॉलिसी को 21 अप्रैल तक कभी भी रिन्यू करा सकते हैं। बता दें कि देशभर में 21 दिन यानी 25 मार्च से 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके चलते देशभर में लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं।