PM Shree School: केंद्र सरकार ‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करेगी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया ट्वीट

PM Shree School: अब कड़ी में अब शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि सरकार छात्रों के सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक कदम उठाने जा रही है।

Avatar Written by: June 2, 2022 3:16 pm
Education minister Dharmendra Pradhan

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार समय-समय पर छात्रों के लिए उपयोगी योजनाएं लाने का काम कर रही है, जिससे कि छात्रों का भविष्य अच्छा हो सके। अब कड़ी में अब शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि सरकार छात्रों के सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक कदम उठाने जा रही है। दरअसल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करके बताया है कि “छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए सरकार ‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करेगी”।

इससे पहले मोदी सरकार ने छात्रों को आर्थिक रुप से समर्थन करने के लिए ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार मेधावी छात्रों के लिए 2 से 3 हजार तक की आर्थिक समर्थन देने की बात कही थी। जिसमें कि 12वीं कक्षा में 60% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना में लाभ मिल रहा है। इसके अलावा यदि विदेश से शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ नही मिलता है।