newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार विधानसभा चुनाव का बदलेगा समीकरण, चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, 243 सीटों पर लड़ेगी भीम आर्मी

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि किसी भी अन्य दल से गठबंधन नहीं किया जाएगा और सभी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती चली जा रही है। बिहार चुनाव में अब भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद की भी एंट्री हो गई है। खुद को रावण कहने वाले भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने बिहार चुनाव को लेकर पटना में घोषणा की कि आजाद समाज पार्टी के झंडे तले बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।

chandrashekhar ravan

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि किसी भी अन्य दल से गठबंधन नहीं किया जाएगा और सभी सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी की ओर से कमेटी का गठन किया गया। नवनियुक्त पार्टी नेताओं का मीडिया से परिचय कराया गया। इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या अत्याचार की है, जिसे दूर करने का बीड़ा भीम आर्मी ने उठाया है।

Chandrashekhar

बता दें कि बिहार में महागठबंधन और एनएडीए के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। महागठबंधन में मुख्यत: आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी शामिल है। वहीं एनडीए में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी है। जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। यानी थर्ड फ्रंट की संभावना खुली हुई है। इसमें पप्पू यादव की पार्टी जाप, वामपंथी दलों के अलावा बसपा, सपा के एक साथ आने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि भीम आर्मी चीफ के आज के ऐलान के बाद थर्ड फ्रंट की संभावना को एक झटका जरूर माना जा सकता है।

BHIM ARMY CHIEF CHANDRASHEKHAR AZAD PARTY ASP

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को तय वक्त पर करवाने के लिए चुनाव आयोग, राज्य और जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं और चुनाव प्रक्रिया के दौरान इनका पालन करना होगा। जाहिर है मुख्य चुनाव आयुक्त के इस ताजा बयान के बाद एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे।