newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब पूरे देश के लोग कर सकेंगे इस कोरोना काल में चारधाम की यात्रा, कोविड-19 नेगिटिव सर्टिफ़िकेट के साथ

हालांकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने नियम और शर्तें भी रखी हैं। इनमें पहली है कि उत्तराखंड में आने से 72 घंटे पूर्व कोविड-19 टेस्ट करवाया हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हो।

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड सरकार ने अब प्रदेश से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा खोल दी है। यानी अब राज्य से बाहर आने वाले श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोरोनकाल में अभी केवल उत्तराखंड के श्रदालुओं के लिए ही इस यात्रा की अनुमति थी, साथ ही कोविड-19 के अन्य आदेश भी यथावत रहेंगे।

trivendra rawat

हालांकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने नियम और शर्तें भी रखी हैं। इनमें पहली है कि उत्तराखंड में आने से 72 घंटे पूर्व कोविड-19 टेस्ट करवाया हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हो। इसके बाद ही चार धाम यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

सीईओ रमन ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने साथ कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ रखने ज़रूरी होंगे। चार धाम को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार उत्तराखंड से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब से ही कोविड-19 यानी आरटी पीसीआर टेस्ट ही स्वीकृत होंगे।

रविनाथ रमन ने कहा कि भारत से आने वाले व्यक्तियों को अपने सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट चार धाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर वहां से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहां से उन्हें चार धाम जाने का पास इशू हो जाएगा।

Coronavirus

इसके साथ ही यात्रा के दौरान फोटो आईडी और कोविड-19 टेस्ट की ओरिजिनल रिपोर्ट साथ रखना भी ज़रूरी होगा। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने बताया कि ऐसे लोग जिन्होंने 72 घंटे पूर्व अपना कोविड-19 टेस्ट नहीं करवाया है और उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें कोविड-19 के नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन होने के बाद ही चार धाम यात्रा की परमिशन दी जाएगी।