newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पटियाला हाउस कोर्ट ने जैसे ही बताई फांसी की तारीख तो जेल में बंद चारों दोषी…

कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां रोने लगी और उन्होंने कहा कि, दोषियों को फांसी से न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा। मेरी बेटी को न्याय मिला है। सात साल का आंसू भरा इंतजार भी खत्म हुआ।

नई दिल्ली। आखिरकार सात साल बाद निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी देने की तारीख तय हुई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया। बता दें कि डेथ वॉरंट के बाद कम से कम 14 दिन का वक्त दिया जाता है। इस समय में जेल प्रशासन अपनी तैयारी पूरी करेगा। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से दोषियों को नोटिस जारी करने को कहा था।

Nirbhaya Accused

आपको बता दें कि जैसा ही पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी किया, जो जेल में बंद चारों दोषी फूट-फूटकर रोने लगे। गौरतलब है कि अब इन चारों को तिहाड़ जेल के अलग-अलग बैरक में रखा गया है। पटियाला हाउस कोर्ट में जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की।

Nirbhaya mother Father

कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां रोने लगी और उन्होंने कहा कि, दोषियों को फांसी से न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा। मेरी बेटी को न्याय मिला है। सात साल का आंसू भरा इंतजार भी खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी।

इस फैसले पर निर्भया के पिता बदरीनाथ सिंह ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले से हम खुश हैं। दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा।

nirbhaya father

सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं. दोनों के बीच बहस भी हुई। हालांकि इन दोषियों के पास विकल्प है कि वे दया याचिका दाखिल कर सकते हैं। इनके वकील एपी सिंह ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करेंगे।