Cheetah Lover Modi: पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े नामीबिया से लाए गए चीते, मंत्रमुग्ध होकर देर तक खींचते रहे फोटो

Cheetah Lover Modi: चहलकदमी करते हुए चीतों को प्रधानमंत्री देर तक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इस दौरान उन्होंने उनके कई फोटोज भी लिए। चीतों को आजाद करने के लिए बनाए गए मंच तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री 500 मीटर पैदल चले।

Avatar Written by: September 17, 2022 1:17 pm

नई दिल्ली। भारत में 70 सालों का इंतजार आखिर आज खत्म हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए 8 चीते भारत को सौंपे गए। इन चीतों ने मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अपना पहला कदम रखा। पीएम मोदी ने बॉक्स को खोलकर कुल तीन चीते क्वारंटीन बाड़े में छोड़े। कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री मोदी के लिए 10 फीट ऊंचा एक मंच बनाया गया था, जिसके नीचे पिंजरे में चीते मौजूद थे। PM ने लीवर के जरिए पिंजरे को खोलकर चीतों को आजाद किया। चीतों के बाहर आते ही पीएम ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। पिंजरे से बाहर आने के बाद चीते अनजान जगह पर सकपकाए से नजर आए।


उन्होंने धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए अपने नए घर में प्रवेश किया। इधर-उधर नजरें घुमाते हुए बड़ी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए उन्होंने चहलकदमी की। चहलकदमी करते हुए चीतों को प्रधानमंत्री देर तक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इस दौरान उन्होंने उनके कई फोटोज भी लिए। चीतों को आजाद करने के लिए बनाए गए मंच तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री 500 मीटर पैदल चले। इस मौके पर पीएम के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने चीता मित्र दल के सदस्यों से भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी फोटोग्राफी के काफी शौकीन रहे हैं। इससे पहले भी उनका फोटोग्राफी का शौक सुर्खियां बटोर चुका है। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान हिमांचल प्रदेश के मंडी स्थित कांगणी धार हेलीपैड पर उतर थे। तो वहां के खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने से खुद को नहीं रोक सके थे।

मुरली मनोहर जोशी की अगुआई में जब पीएम मोदी ने एकता यात्रा के तहत कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर का सफर तय किया था,  तब भी उन्होंने जगह-जगह अपने कैमरे से फोटोग्राफी की थी।

इसके अलावा, अहमदाबाद में मुरारी बापू की कर्णावती क्लब में हुई कथा के मौके पर उन्होंने मशहूर कांकरिया झील की सुंदर तस्वीरें ली थीं।

पीएम मोदी न केवल फोटोग्राफी के शौकीन हैं बल्कि दूसरे फोटोग्राफर्स की फोटोज की तारीफ भी करते हैं।

इसके अलावा, पीएम मोदी  ने अपने रिकॉर्डेड भाषण के जरिए नामीबिया का आभार जताया। साथ ही ट्वीट के जरिए देशवासियों से अभी के लिए धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि ‘वो अभी चीतों को देखने न जाएं।

ये चीते देश के मेहमान हैं और इस क्षेत्र से अभी अनजान हैं। ये चीते कूनो को अपना घर बना सकें इसके लिए हमें इनका सहयोग करना होगा। ‘ IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने चीता छोड़े जाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ इंतजार खत्म हुआ, नामीबिया-चीता अपने नए घर में आ गए हैं।’