newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

छत्तीसगढ़: डीएम का आदेश तबलीगी जमातियों ने पहचान छुपाई तो होगा हत्या का मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डीएम के एक आदेश से तबलीगी जमात के लोगों में हड़कंप मच गया है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डीएम के एक आदेश से तबलीगी जमात के लोगों में हड़कंप मच गया है। राजनांदगांव जिला कलेक्टर ने अपनी पहचान छिपाने वाले तबलीगी जमात से संबंध रखने वालों के खिलाफ बेहद कड़ा आदेश जारी किया है।

Rajnandgaon District Collector Chattisgarh

राजनांदगांव कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि एक मार्च के बाद तब्लीगी जमात से सम्बन्ध रखने वाला कोई भी व्यक्ति यदि छत्तीसगढ़ से बाहर गया हो या वापिस आया हो तो वो अपनी जानकारी प्रशासन को दे।

Tablighi jamat

ऐसा ना करने पर उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई तो की ही जाएगी साथ ही यदि उसके संपर्क में आने से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

Tabligi Jamat Gaziabad Hospital

राजनांदगांव पुलिस को इस कार्रवाई के लिए आदेशित कर दिया गया है। दरअसल राजनांदगांव जिले की सीमा महाराष्ट्र से लगी हुई है। कुछ दिनों पहले राजनांदगांव के कटघोरा शहर में तब्लीगी जमात से संबंध रखने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह महाराष्ट्र से ही आया हुआ था। ऐसे में प्रशासन द्वारा राजनांदगांव जिले की सतर्कता बढ़ा दी गई है।