newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

छत्तीसगढ़ में होगी शराब की होम डिलीवरी, भूपेश बघेल सरकार का फैसला

लोग सीएसएमसीएल वेबसाइट या इसकी मोबाइल एप के जरिये सीधे ऑर्डर बुक कर सकते हैं। मोबाइल एप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कि‍या जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि रायपुर और कोरबा जिले में होम डिलीवरी सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी क्‍योंकि ये दोनों जिले ग्रीन जोन में नहीं रखे गए हैं।  

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब प्रेमियों की सहूलियत और शराब दुकान में भीड़ कम करने के लिए शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। शराब के शौकीन अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। प्रदेश सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था ग्रीन जोन एरिया में शुरू की है।

liquor shop

इस सुविधा के जरिये एक ग्राहक एक बार में 5000 मिली शराब के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दे सकता है। ग्राहकों को शराब की कीमत के अलावा 120 रुपए का डिलीवरी शुल्‍क भी देना होगा। केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन में ढील दिए जाने बाद राज्यों में सोमवार से शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। लेकिन, संकट यह है कि सोशल ​डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को रायपुर सहित राज्‍य के विभिन्‍न शहरों में शराब की दुकानों के बाहर अत्‍यधिक भीड़ देखी गई और लोग सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे थे।

liquor Shop

अधिकारियों ने बताया, राज्य की शराब दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने , सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में ग्रीन जोन में शुरू हो गई है।

लोग सीएसएमसीएल वेबसाइट या इसकी मोबाइल एप के जरिये सीधे ऑर्डर बुक कर सकते हैं। मोबाइल एप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कि‍या जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि रायपुर और कोरबा जिले में होम डिलीवरी सुविधा उपलब्‍ध नहीं होगी क्‍योंकि ये दोनों जिले ग्रीन जोन में नहीं रखे गए हैं।