P Chidambaram: राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से इस्तीफ़ा देते हुए किया ट्वीट, लोग बोले- धन्यवाद जीरो…

P Chidambaram: एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”कांग्रेस पार्टी की दुर्गति का कारण यही बड़े बड़े नेता हैं जो जनता से दूर रहकर राज्यसभा सांसद बन जाते हैं। इनको पता है कि लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें नकार देती है। इसलिए राज्यसभा के रास्ते संसद में घुस जाते हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता यही रास्ता अपनाते हैं।”

Avatar Written by: June 16, 2022 8:35 pm
P Chidambaram

नई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा चुने जाने के बाद महाराष्ट्र में अपनी सीट से इस्तीफा सौंप दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। लेकिन अपने ट्वीट में पी चिदंबरम ने ऐसा कुछ लिख दिया। जो कि सोशल मीडिया पर यूजर्स को एक आंख नहीं भाया। इसके साथ लोगों ने उनकी ट्विटर पर जमकर खिंचाई कर डाली। आपको बता दें कि इस महीने के शुरुआत में राज्यसभा के लिए 41 उम्मीदवार निर्विराध चुने गए थे, जिनमें से एक पी चिदंबरम भी हैं। चिदंबरम तमिलनाडु से निर्वाचित हुए हैं।

Chidambaram

बताते चले कि कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने अपने ट्वीट में आखिर ऐसा क्या लिखा कि सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल, गुरुवार को चिदंबरम ने सिलसिलेवार से 2 ट्वीट किए। पहले ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ”राज्यसभा के माननीय सभापति ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुझे महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। मैं महाराष्ट्र की जनता के उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। दूसरे ट्वीट में चिदंबरम ने लिखा, ‘तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए मेरे निर्वाचित होने के बाद मुझे महाराष्ट्र राज्य से अपनी सीट से इस्तीफा देने की आवश्यकता है। इसलिए आज मैंने महाराष्ट्र की सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है।”

लोगों की प्रतिक्रिया-

उधर सोशल मीडिया यूजर्स ने चिदंबरम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”कांग्रेस पार्टी की दुर्गति का कारण यही बड़े बड़े नेता हैं जो जनता से दूर रहकर राज्यसभा सांसद बन जाते हैं। इनको पता है कि लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें नकार देती है। इसलिए राज्यसभा के रास्ते संसद में घुस जाते हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता यही रास्ता अपनाते हैं।”

वहींं अंकित नाम के यूजर ने लिखा, महाराष्ट्र में आपके 0% योगदान के लिए धन्यवाद।

एक यूजर ने कांग्रेस सांसद पर तंज भरे लहजे में कहा कि, आपने महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया।