Owaisi:’ चीफ जस्टिस हैं CM योगी’, जावेद के घर चला बुलडोजर, तो बौखलाए ओवैसी ने कही ऐसी बात

Owaisi: इन्हीं में से एक हैं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जो अब अपराधियों के खिलाफ हमदर्दी जता रहे हैं। कह रहे हैं कि सरकार जो भी कर रही है, बिल्कुल गलत कर रही है। संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। ओवैसी ने प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के दोमंजिला इमारत में चले बुलडोजर की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने इसे योगी सरकार की तानाशाही करार दिया है।

सचिन कुमार Written by: June 13, 2022 2:14 pm
Owaisi

नई दिल्ली। अभी हम आपको इस रिपोर्ट में जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, उससे वाकिफ होने के बाद आप यह कहने से तनिक भी गुरेज नहीं करेंगे कि आखिर अब संविधान की दुहाई देने वाले लोग तब कहां चले गए थे, जब सरेआम विरोध प्रदर्शन की आड़ में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जब सरेआम पुलिसकर्मियों पर हमला बोला जा रहा था। विरोध प्रदर्शन की आड़ में सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाई जा रही थी। आम लोगों को भी नहीं बख्शा गया था और ऐसा खौफनाक मंजर किसी एक राज्य में नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों का देखने को मिला था, लेकिन अब जब प्रदेश सरकार ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुकी है, तो कुछ लोगों को अब संविधान की याद आ रही है। ये लोग अब दंगाइयों के प्रति हमदर्दी जता रहे हैं। संविधान का हवाला देकर प्रदेश सरकार की शैली पर कुठाराघात करने का दुस्साहस कर रहे हैं।

owaisi

इन्हीं में से एक हैं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जो अब अपराधियों के खिलाफ हमदर्दी जता रहे हैं। कह रहे हैं कि सरकार जो भी कर रही है, बिल्कुल गलत कर रही है। संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। ओवैसी ने प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के दोमंजिला इमारत में चले बुलडोजर की कार्रवाई को गलत बताया है। उन्होंने इसे योगी सरकार की तानाशाही करार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, , ‘यूपी के सीएम इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बन गए हैं। वह किसी को भी दोषी ठहरा देंगे और उनके घरों को तोड़ देंगे? जो मकान गिराया गया, वह आरोपी की पत्नी के नाम पर है जो मुस्लिम महिला है।’ ओवैसी ने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि वे न्यायपालिका के दरवाजों को बंद कर दें, क्योंकि अब सीएम योगी ही तय करेंगे कि आखिर कोर्ट का मुजरिम कौन है।

owaisi

आपको बता दें कि बीते रविवार प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोमंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया था। ध्यान रहे कि यूपी पुलिस की तरफ से हिंसा में संलिप्त सभी आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभी तक उक्त मामले में यूपी पुलिस 300 से भी अधिक दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मसला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम