Himanta Biswa Sarma: CM हिमंत की सिक्योरिटी हुई टाइट, अब Z+ सुरक्षा घेरे में रहेंगे मुख्यमंत्री

Himanta Biswa Sarma: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरक्षा समीक्षा की थी, जिसके बाद उनकी मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया गया। ध्यान रहे कि उन्हें साल 2017 में केंद्र की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

सचिन कुमार Written by: October 14, 2022 2:05 pm

नई दिल्ली। किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जो कि संपूर्ण भारत में मान्य होगी। ध्यान रहे कि इससे पूर्व उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी, जो कि मात्र पूर्वोत्तर भारत तक ही प्रभावी थी, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा समीक्षा किए जाने के बाद उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जो कि पूरे भारत में मान्य रहेगी। ध्यान रहे कि उन्हें सीआरपीएफ श्रेणी की जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

बता दें कि विगत दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सरक्षा समीक्षा की थी, जिसके बाद उनकी मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया गया। ध्यान रहे कि उन्हें साल 2017 में केंद्र की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन विगत कुछ वर्षों में उनकी लोकप्रियता में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है और विपक्षी दलों पर निशाना साधने के क्रम में उनके द्वारा किए गए हमले भी तीखे हुए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए कई मौकों पर उनकी जान को खतरा भी बताया गया है, लेकिन बीते दिनों केंद्र सरकार ने पूरी स्थिति की गंभीरता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा समीक्षा कराए जाने के बाद उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है।

असम-मिजोरम हिंसा: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ FIR, बोले- न्यूट्रल एजेंसी को क्यों नहीं सौंपी जांच - mizoram assam border firing CM Himanta Biswa Sarma reacts to FIR ...

ध्यान रहे कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में एक या दो नहीं, बल्कि 50 कमांडों तैनात रहेंगे। यही नहीं, राज्य के बाहर जाने की स्थिति में अगर उनकी सरक्षा व्यवस्था संवेदनशील हुई, तो कमांडों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। वहीं, खुद की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर अभी तक मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में लोगों को इंतजार रहेगा कि उनकी तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है।