कोरोना से जंग के साथ-साथ योगी सरकार का विकास कार्यों पर जोर, शारदीय नवरात्र तक प्रदेश की सड़कें गड्ढामुक्त करने के निर्देश

समीक्षा बैठक में CM योगी(CM Yogi) ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना(PM Awas Yojna) की जो परियोजनाएं लम्बित हों, उन्हें आगे बढ़ाया जाए, सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाए।

Avatar Written by: September 12, 2020 9:29 am
Yogi meeting

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना से जंग लड़ने के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में विकास कार्यों की रफ्तार को बढ़ाते रहें। आपको बता दें कि सीएम योगी प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ वे विकास कार्यों की सयम सीमा भी अधिकारियों को दे रहे हैं।

Yogi Video Conferencing

प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाय

शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुरादाबाद मंडल के जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शारदीय नवरात्र तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाय। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी, इसलिए लोगों को विकास की सौगात मिलने में कमी नहीं आनी चाहिए।

Yogi Adityanath

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्य की गति बढ़े

समीक्षा बैठक में CM योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना की जो परियोजनाएं लम्बित हों, उन्हें आगे बढ़ाया जाए, सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाए। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी व मण्डल के सभी जनपदों में अमृत योजना के कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

कोरोना को लेकर निर्देश

इसके अलावा कोरोना महामारी से लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सीएम योगी ने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर तथा एल-2 कोविड हाॅस्पिटल को निरन्तर सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने को लेकर कहा कि, आने वाली शारदीय नवरात्र तक सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाय। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद मंडल में पंचायत भवनों के लिए साइट चिन्हित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालयों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने की कार्यवाही भविष्य में की जाएगी।

yogi

जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री के कार्यशैली की सराहना

विकास कार्यों की निरन्तर समीक्षा को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना की। डार्क जोन में नलकूप कनेक्शन देने की नीति की भी सराहना की गई। अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने क्षेत्र में नवीन चीनी मिल की जरूरत बतायी। बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र विधायक कमलेश सैनी ने क्षेत्र में एक स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता जताई।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट के बीच विकास कार्यों को गति देने की बात करते हुए कहा कि, सभी निर्माण कार्यों, विशेषकर गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद रामपुर के ग्राम डूंगरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान को गन्ना किसानों के प्रशिक्षण हेतु विकसित किया जाए। जनपद सम्भल में CMS एवं डिप्टी CMO के रिक्त पदों पर तत्काल तैनाती की जाए। सीएम ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारपरक योजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।