Pulwama Anniversary: सहवाग ने शेयर की पुलवामा शहीद के बच्चों की ट्रेनिंग की फोटो, उनके संस्थान में ले रहे हैं क्रिकेट की शिक्षा

Pulwama anniversary: अब ऐसे में इस घटना के तीन साल बीत जाने के बाद भी क्या आपने कभी सोचा कि वीरगति को प्राप्त हो चुके जवानों के परिजन अब कैसी हालत में हैं। अब कैसे है उनकी जिंदगी है। इस रिपोर्ट में हम आपको सभी जवानों के बारे में तो नहीं, लेकिन पुलवामा अटैक में मारे गए राम वकील के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं।

सचिन कुमार Written by: February 14, 2022 8:32 pm

नई दिल्ली। 14 फरवरी….ये तारीख तो हर वर्ष आती है…इस वर्ष भी आई है…और जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक आती ही रहेगी। लेकिन साल 2019 की 14 फरवरी की दर्दनाक तारीख को शायद ही कभी हम भूल पाएंगे। शायद ही भूल पाएंगे उस लम्हें को जब पाकिस्तान की सरपरस्ती में फलफूल रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फटकों से लदे वाहनों को सीआरपीएफ के वाहनों को टक्कर मार दी थी। जिससे हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे और कई जवान घायल हो गए थे। इस विध्वंसक कृत्य को महज 20 वर्षीय आतंकवादी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था जो कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ बताया गया था। इस हमले के तीन साल बीत जाने के बाद भी लोगों के जख्म भरे नहीं हैं। आज भी वो लम्हा पूरे देश को सलाता है, जब पूरे देश को 40 जवानों की मौत की खबर ने स्तब्ध कर दिया था। आज इस हमले के तीन साल होने के बाजजूद भी लोगों के जख्म नहीं भरे हैं। लिहाजा आज सोशल मीडिया पर माफ नहीं करेंगे ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान की सरपरस्ती में फलीभूत हो रहे आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने के लिए बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया गया था। आज पूरे देश में अलग-अलग तरीके दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

pulwama

अब ऐसे में इस घटना के तीन साल बीत जाने के बाद भी क्या आपने कभी सोचा कि वीरगति को प्राप्त हो चुके जवानों के परिजन अब कैसी हालत में हैं। अब कैसे है उनकी जिंदगी है। इस रिपोर्ट में हम आपको सभी जवानों के बारे में तो नहीं, लेकिन पुलवामा अटैक में मारे गए राम वकील के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको यह जानकर हर्ष महसूस होगा कि राम वकील के बेटे वर्तमान में सहवाग के स्कूल में पढ़ रहे हैं। आपको यह जानकर आनंदित होंगे कि सहवाग के स्कूल में बल्लेबाजी का सैंद्धांतिक ज्ञान हासिल करने के हेतु पढ़ रहे हैं। आज राम वकील के बेटे शहवाग के स्कूल में पढ़कर अच्छी तालिम हासिल कर रहे हैं। जिसकी जानकारी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है। उन्होंने दिवंगत राम वकील के बेटे की तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वे बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

उधर, सहवाग द्वारा इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के साझा किए जाने के बाद लोगों ने खिलाड़ी के इस काम को सराहनीय बताया है। लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है। आइए। आपको लोगों की प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं।