newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिक्किम सीमा के पास चीन की ‘नापाक हरकत’ पर राहुल ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- इतना भी मत डरो…

Rahul Gandhi: जून 2020 और सितंबर 2020 तक की सैटेलाइट(Satellite) तस्वीरों की अगर तुलना करें तो पता चलता है कि नाकू ला(Naku La) के पास चीनी क्षेत्र में निर्मित नई सड़कें दिख रही हैं। इन तस्वीरों से चीनी कंस्ट्रक्शन का पता चलता है।

नई दिल्ली। पिछले साल जून में भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दोनों देशों ने भारी संख्या में सीमा पर सेना की तैनाती की है। वहीं पूर्वी लद्दाख के बाद सिक्किम सीमा पर भी चीन की हरकत देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि सिक्किम के नाकू ला के पास चीन नई सड़क और नई पोस्ट का निर्माण कर रहा है। गौरतलब है कि नाकू ला के उत्तर में स्थित क्षेत्र, डोकलाम में 2017 के विवाद के बाद पहली बार यहां चीनी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई। लद्दाख स्टैंडऑफ का विश्लेषण करने वाले सैटेलाइट तस्वीरों से चीनी सेना पीएलए की मंशा को समझा जा सकता है कि आखिर वो भारतीय सीमा के पास कैसी स्थिति पैदा करना चाहता है।

China Sikkim satellite

बता दें कि जून 2020 और सितंबर 2020 तक की सैटेलाइट तस्वीरों की अगर तुलना करें तो पता चलता है कि नाकू ला के पास चीनी क्षेत्र में निर्मित नई सड़कें दिख रही हैं। इन तस्वीरों से चीनी कंस्ट्रक्शन का पता चलता है। वहीं इन तस्वीरों के सामने आने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार को कहा है कि डरिए मत, चीन पर बात कीजिए।

राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से इसको लेकर लिखा है कि, “इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!”

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर लोगों ने कुछ इस तरह के रिएक्शन दिए…