newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई, सरकार ने विमान कंपनियों को दिया आदेश ‘किसी भी चीनी नागरिक को भारत में लेकर न आएं’

Chinese Nationals Banned: पिछले एक हफ्ते में, भारतीय और विदेशी दोनों एयरलाइनों को विशेष रूप से कहा आदेश दिया गया है कि वे चीनी नागरिकों को भारत लेकर न आएं। फिलहाल मौजूदा समय में पर्यटक वीजा पर भारत(India) में यात्रा बंद है।

नई दिल्ली। चीन के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विमान कंपनियों को आदेश जारी किया है कि, देश में एक भी चीनी नागरिक अनौपचारिक रूप से ना लाएं। गौरतलब है कि यह आदेश सभी विमान कंपनियों को जारी किया गया है। इस कदम को चीन द्वारा उठाए गए कदम के बाद लिया गया है। दरअसल चीन ने इससे पहले इस तरीके का कदम उठाते हुए भारतीयों को अपने देश में आने से रोक दिया है। चीन ने इस तरह का आदेश नवंबर में जारी किया था। बता दें कि मौजूदा समय में भारत और चीन के बीच उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इन सबके बीच वर्तमान मानदंडों के अनुसार विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा करने के लिए योग्य चीनी नागरिक ऐसे देशों के जरिए भारत में आ रहे हैं जिनका भारत के साथ Travel Bubble है। भारत आने के लिए चीनी नागरिक सीधे तौर पर भारत के लिए वायु सेवा नहीं ले रहे हैं। पहले वो उन देशों में आते हैं, जिनका भारत के साथ Travel Bubble है, फिर वहां से भारत के लिए यात्रा करते हैं।

china india

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में, भारतीय और विदेशी दोनों एयरलाइनों को विशेष रूप से कहा आदेश दिया गया है कि वे चीनी नागरिकों को भारत लेकर न आएं। फिलहाल मौजूदा समय में पर्यटक वीजा पर भारत में यात्रा बंद है। विदेशियों को काम और गैर-पर्यटक वीजा की कुछ अन्य श्रेणियों में भारत यात्रा करने की अनुमति है।

ऐसे में भारत आने के लिए अधिकांश चीनी नागरिक यूरोप के Air Bubble देशों सहारा ले रहे हैं।  ऐसा पता चला है कि कुछ विमान कंपनियों ने अधिकारियों से लिखित रूप में कुछ देने को कहा है ताकि वो भारत के लिए फ्लाइट बुक कर चुके चीनी नागरिकों को फ्लाइट में सवार न होने देने की वजह  बता सकें।

Airport Flights

गौरतलब है कि इस तरह के कदम उठाने को लेकर चीन ने ही अपनी तरफ से शुरुआत की है। दरअसल चीन की इस हरकत पर नई दिल्ली की प्रतिक्रिया तब आई जब भारतीय नाविक विभिन्न चीनी बंदरगाहों में फंसे हुए हैं क्योंकि चीन उन्हें किनारे पर नहीं आने दे रहे हैं। इसके अलावा चीनी अधिकारी चालक दल को बदलने की अनुमति देने से भी इनकार कर रहा है। चीन की इस मनमानी की वजह से international flag merchant जहाजों पर काम करने वाले करीब 1500 भारतीय फंसे हुए हैं और वो वापस घर नहीं आ पा रहे हैं।

हालांकि चीन अपनी इस हठ की वजह से ऑस्ट्रेलिया को निशाना बना रहा है, जिसका कोयला अब चीन में बैन कर दिया गया है। लेकिन इस वजह से बड़ी संख्या में भारतीय नाविक भी परेशान हो रहे हैं और चीन तत्काल राहत देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में भारत ने भी चीनी नागरिकों के प्रतिबंध को लेकर विमान सेवाओं को आदेश जारी कर दिया है।