Bihar Election: NDA गठबंधन से दूर चिराग पासवान ने भरी हुंकार, कहा नीतीश नहीं हैं स्वीकार, लिखा ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ होकर रहेगी कायम

Bihar Election: भाजपा-जद(यू)-लोजपा (BJP-JD(U), LJP)नीत राजग (NDA) से लोजपा (LJP) ने अपने आप को अलग कर लिया लेकिन वह इसके बाद भी इस फॉर्मूले पर बात कर रही है कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और लोजपा मिलकर सरकार का प्रदेश में गठन करेगी। हालांकि यह अभी भविष्य के गर्भ में है इसके लिए अभी चुनाव परिणाम के आने का इंतजार करना पड़ेगा।

Avatar Written by: October 5, 2020 5:45 pm
chirag nitish

नई दिल्ली। बिहार में चुनाव की घोषणा के साथ गठबंधन की भी बहार आ गई। कई दल एक से दूसरे गठबंधन में चले गए तो कई नए गठबंधन की नींव रखी गई। एक तरफ जहां बिहार में महागठबंधन बिखर गया उसके केवल दो दल राजद और कांग्रेस साथ रह गए तो वहीं एनडीए में भी बिखराव साफ देखने को मिला भाजपा-जद(यू)-लोजपा नीत राजग से लोजपा ने अपने आप को अलग कर लिया लेकिन वह इसके बाद भी इस फॉर्मूले पर बात कर रही है कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और लोजपा मिलकर सरकार का प्रदेश में गठन करेगी। हालांकि यह अभी भविष्य के गर्भ में है इसके लिए अभी चुनाव परिणाम के आने का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन गठबंधन के सहयोगी दल लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान को नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने में क्या परेशानी है इस पर उन्होंने खुली चिट्ठी के माध्यम से सबकुछ साफ लिखा है।

ChiraG Paswan

इस पत्र में लोजपा प्रमुख (LJP Chief) चिराग पासवान ने कहा- “पापा का अंश हूं, कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की सोच को मिटने दूंगा।”


चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर इस पत्र को जारी किया जिसमें खुले तौर पर चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव न लड़ने का फैसला बिहार (Bihar) पर राज करने के लिए नहीं बल्कि नाज करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा- “पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना, अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आएंगे। पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लम्बा सफर तय करना है, अभी और अनुभव लेना है।”

chirag paswan and ram vilas paswan

वहीं चिराग ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है, 12 करोड़ बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है। उन्होंने अपील करते हुए अपने खुले पत्र में कहा कि जेडीयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा।

chirag paswan and ram vilas paswan

वहीं चिराग पासवान ने खत में इस बात को भी माना की लोजपा की राह आसान नहीं है लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले में कमर कस ली है। चिराग ने खत के जरिए अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा, “लोक जनशक्ति पार्टी की राह आसान नहीं है लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। मुझे आशा है कि मेरी ईमानदारी, मेहनत, निष्ठा व संकल्प को देख आप सभी अपना आशीर्वाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशियों को देंगे, ताकि बिहार को फर्स्ट बनाया जा सके। मैं पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहें और पार्टी के सिंबल पर लड़ रहे उम्मीदवार को जिताने में पूरी ताकत झोक दें।”